थाना राणापुर की कुदंनपुर पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

0

राणापुर से कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार

आचार संहिता के दौरान पुलिस लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड के लिए सख्त निर्देशित दिए गए हैं। 

इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में राणापुर थाना प्रभारी शंकरसिहं रघुवंशी की टीम लगातार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सघनता से लगी हुई थी। जिसमें थाना राणापुर की चौकी कुंदनपुर पुलिस को मुखबीर सूचना पर भाण्डाखेडा रोड रोड तरफ से एक सफेद रंग की अल्टो कार से अवैध शराब पड़ी। बोरे में माउण्ट बीयर के 68 नग, बैग पाईपर व्हीस्की के 96 नग , गोवा व्हीस्की के 48 नग ग्रीन पार्क व्हीस्की के 48 नग सहित कुल 68.56 बल्क लीटर शराब जब्त की। जिसकी किमती 26000 रुपये आंकी गई है। चार पहिया वाहन अल्टो जिसकी किमत करीबन 500000 रुपये की जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी किरण कुमार पिता सतीश जयसवाल निवासी स्टेशन फलिया लिम्बखेडा दाहोद को गिरफ्तार किया। आरोपी किरण कुमार के विरुध्द अपराध क्रमांक757/2023 धारा  34(2)36,46 आब.एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया 

कार्रवाई में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उपनिरीक्षक मोहनसिहं सोलंकी , सहायक उपनिरीक्षक चतरसिहं रावत, सहायक उपनिरीक्षक कडबसिहं मेडा, प्रधान आरक्षक 502 तेरसिहं , आरक्षक 57 अनिल भिण्डे , आरक्षक 446 सुनील डावर का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.