विधानसभा चुनाव को लेकर गरबाड़ा और राणापुर पुलिस के बीच गरबाड़ा थाने में बॉर्डर मीटिंग हुई

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गरबाड़ा पुलिस और मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के राणापुर पुलिस के बीच गरबाड़ा थाने में बॉर्डर मीटिंग हुई।

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज मध्य प्रदेश के दाहोद जिले की गरबाड़ा पुलिस और झाबुआ जिले की राणापुर पुलिस के बीच अंतरराज्यीय सीमा समन्वय बैठक गरबाड़ा पुलिस स्टेशन में आयोजित की गई। इस बैठक में गरबाड़ा पीएसआई जेएल पटेल के साथ ही मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के राणापुर थाने के थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी और कुंदनपुर के प्रभारी मोहन सिंह सोलंकी मौजूद थे। बैठक में मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो तथा चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए आवश्यक चर्चा एवं समीक्षा की गई। सीमावर्ती क्षेत्रों में वहीं मध्य प्रदेश से लगे दोनों राज्यों के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही सीमावर्ती गांवों के लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने पर चर्चा की गई। साथ ही चुनाव के समय सीमा क्षेत्र में लिंकर ड्राइव, सीमा चेक पोस्ट पर आवश्यक व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.