हादसे के बाद लापरवाही ने ले ली बागवान की जान

0

झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोट॔ ॥IMG-20150425-WA0505

नगर से 2  किमी दूर झाबुआ कुक्षी स्टेट हाई वे पर मोटर सायकिल व मोपेड की भिड़ंत हो गई।हादसे में मोपेड चालक की मौत हो गई।मोटर सायकिल पर सवार 2 लोग घायल हो गए।मृतक शासकीय नर्सरी  भूतखेड़ी में बागबान के पद पर कार्यरत था। दुर्घटना शनिवार सुबह लगभग 11 बजे घटी।मिली जानकारी अनुसार बागबान वीरेंद्रसिंह कुशवाह अपनी मोपेड क्रमांक एम पी 45 एम ई 6652 लेकर नर्सरी जा रहे थे।नर्सरी से थोडा सा पहले ही सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 69 एम 1640 ने उनकी मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी।इससे वे गिर पड़े और उन्हें सिर व मुंह पर चोट लगी।मोटरसाइकिल पर सवार सदा व धन्ना नसरु मकोड़िया निवासी बड़ी मिरियावाट भी घायल हो गए।तीनो को 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।कुशवाह की स्थिति ज्यादा खराब होने से उन्हें रेफर करना पड़ा।उपचार के लिए उन्हें दाहोद ले जाना गया।वहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।कुशवाह अगले वर्ष शासकीय सेवा से रिटायर होने वाले थे इसके पहले ही जिंदगी से मुक्त हो गए।

फिर कमी महसूस हुई एम्बुलेंस की–कुशवाह की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर किया गया तो लोगो ने उन्हें ले जाने के लिए एम्बुलेंस का पूछा।इस पर बताया गया कि एम्बुलेंस ख़राब पड़ी है।लोगो ने आक्रोश जताया तो सी बी एम ओ डॉ उषा गेहलोत ने बताया कि एम्बुलेंस की  मरम्मत के लिए जिले में पत्र भेज दिया गयाहै।वहां से स्वीकृति मिलने पर ही मरम्मत हो सकेगी।इसके बाद निजी वाहन की तलाश की गई जिसमे कुशवाह को दाहोद ले जाया गया।लोगों का कहना था कि एम्बुलेंस चालू होती तो शायद कुशवाह की जान बचाई जा सकती थी।ज्ञात रहे कि गत 19 अप्रैल को नगर में घटित दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल दिनेश राठौड़ और मानसिंह को ले जाने के समय भी एम्बुलेंस नही मिल पाने पर लोगो ने अस्पताल में खूब हंगामा किया था।इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इसकी मरम्मत की ओर ध्यान नही दे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.