गौ हत्या के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0

रानापुर से कुँवर हर्षवर्धन सिंह 

बीते दिनों झाबुआ जिले मेघनगर क्षेत्र के ग्राम सजेली के फॉरेस्ट विभाग के स्थान पर अवैध तरीके से गौ मांस की बिक्री की जा रही थी। इसे लेकर आज रानापुर में सर्व हिन्दू समाज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने ग्रामीण क्षेत्र से कई भगत आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गौ माता के हत्यारों को फांसी या आजीवन कारावास की सजा नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। वहीं गौ रक्षा समिति के समस्त सदस्य सर्व हिन्दू समाज उपस्थित था जिसके पश्चात थाना प्रभारी दिनेश रावत ने आश्वासन दिया कि अगर हमारे क्षेत्र में एसी कोई घटना होती है तो हम कठोर कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.