राष्ट्रसंत के खिलाफ अश्लील टिप्पणी पर जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन, की कड़ी कार्रवाई की मांग

0

3 झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
कुछ दिन पूर्व राष्ट्रसंत मुनि तरुणसागर मसा ने हरियाणा विधानसभा में विधायकों को प्रवचन दिए थे जिस पर आप आदमी पार्टी के विशाल ददलानी, जीतेन्द्र पूनिया ,कांग्रेस प्रवक्ता तहसीन पूनावाला द्वारा कथित दौर अश्लील टिप्पणी कर जैन गुरु का अपमान किया था। जिसके विरोध में देश में जनांदोलन चल रहा है, जैन समाज तीनों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। इसी कड़ी में आदिवासी अंचल के झाबुआ के राणापुर में सकल दिगम्बर जैन समाज, अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज, त्रिस्तुतिक अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन समाज, विश्व हिंदू परिषद् द्वारा शुक्रवार को एक रैली निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पहुंची। इसके बाद तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि तीनों की जल्द से जल्द हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, श्रीसंघ के अध्य्क्ष दिलीप सकलेचा, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष हंसमुखलाल कोडिया, विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के निखिल पंडया, गेंदमल डोशी, ओमप्रकाश जैन, विनोद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, जयंतीलाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल सुरेश समीर एवं सकल दिगम्बर जैन समाज राणापुर की महिलाएं-पुरुष, बच्चे विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।
संतों का अपमान नहीं सहा जाएगा
सकल दिगम्बर जैन समाज, अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज, त्रिस्तुतिक अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन समाज, विश्वहिंदू परिषद ने इसका जमकर विरोध किया और कहा कि यह अपमान सहा नहीं जाएगा। इन लोगो के द्वारा ऐसी कथित टिप्पणी संतों के खिलाफ की जो असहनीय है। ऐसा लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। कोई सभ्य समाज इस प्रकार के लोगो कुत्सित और घृणित मानसिकता को बर्दाश्त नहीं कर सकता है। संत चाहे किसी भी समाज का धर्म का हो संतों का अपमान हमारे समाज का अपमान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.