कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर
भाजपा के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में राणापुर कांग्रेस ने ब्लाक अध्यक्ष कैलाश डामोर एवं शहर अध्यक्ष दिनेश गाहरी के नेतृत्व में पुराने बस स्टेंड पर पटेल का पुतला फूंका।
जिला मंत्री सुरेश समीर तथा ब्लाक अध्यक्ष कैलाश डामोर ने मंत्री पटेल की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के नेता सरकार के मद में घिनौनी हरकत कर रहे है। बोलते वक्त उनका अहंकार स्पष्ट दिखाई देता है। चुनावों में जनता से वोटों की भीख मांगने वाले ये मंत्री जीतने के बाद जनता को भिखारी कह रहे हैं। दोनों नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। आभार दिनेश गहरी ने किया। पुतला दहन में अज्जू ठाकुर, योगी ठेकेदार, विनोद पंचाल, गोरम पड़ियार, नारायण जैन, अरबाज सिसगर, मनीष वर्मा ने पुलिस की आंखों से बचते हुए पुतले में आग लगाई।