बैंक का अगर कोई काम है तो 28 मार्च तक निपटा 2 अप्रेल को खुलेगी बैंक

0

झाबुआ लाईव के व्यापारी संवादाता राजेन्द्र गोयल की रिपोर्ट

वित्तीय वर्ष के अंत में बैंकों में काम काफी बढ़ जाता है और भीड़ भी काफी रहती है, लेकिन इस बार माह के आखिरी तीन दिन और अगले माह के पहले दिन बैंक बंद रहेंगे। यानी चार दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा। इसका असर एटीएम पर पड़ेगा। वित्तीय वर्ष में सालभर का लेखा-जोखा तैयार करने में जुटे बैंकों में लगातार चार दिन का अवकाश होने वाला है। इन चार दिनों में बैंकों में किसी भी तरह का कोई काम नही होगा। ऐसे में उपभोक्ताओं के पास बैंक संबंधी काम निपटाने के लिए 28 मार्च तक का ही समय है। इस समयावधि में उपभोक्ताओं को बैंक सुविधाओं का लाभ तो नहीं मिल पाएगा, लेकिन बैंक कर्मचारियों की मौज रहेगी। इधर, बैँकों में अब लोन व अन्य काम को रोक दिया गया। दरअसल,काफी संख्या में लोगों के आवेदन लगे हुए। यह सभी अब अलगे वित्तीय वष में क्लियर किए जाएंगे।
इस कारण अवकाश
29 मार्च को महावीर जयंती होने से बैंकों की छुट्टी रहेगी। 30 मार्च को गुड फ्राइडे, 31 मार्च को क्लोजिंग डेट व आखिरी शनिवार व 1 अप्रैल को रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे। 2 अप्रैल सोमवार से बैंकों में कामकाज शुरू होगा। इसके पहले परेशानी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.