प्रतिभा पर्व का मूल्यांकन हुआ प्रारंभ

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर मुकेश परमार की रिपोर्ट

रानापुर विकासखण्ड की 287 प्राथमिक शालाओ एव 56 माध्यमिक शालाओ मे प्रतिभा पर्व का मूल्यांकन आज से प्रारंभ हो गया। ।प्रतिभा पर्व 2017-18 तीन दिवसीय  5-6 व  7 दिसम्बर को मनाया जाना है जिसमे प्रथम दो दिवस 5 एवं 6 दिसम्बर को विघार्थियो की परीक्षा लेकर उनका मूल्यांकन किया जायेगा एवं अंतिम दिवस 7 दिसम्बर को सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय मे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमे विशेष रूप से खेलकूद, चित्रकला व सांस्कृतिक गतिविधियो का आयोजन होगा।राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आज शाला सिद्धि की माध्यमिक शालाओ मे बाह्य मूल्यांकन कार्य विशेष रूप से करवाया जा रहा है।इसके लिये रानापुर विकासखण्ड की 27 शालाओ को बीआरसी ,बीएसी, सीएसी,संकुल प्राचार्य, संकुल प्रभारी के द्वारा गोद लिया गया है जहाॅ ये बाह्य मूल्यांकन कर्ता अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर कक्षा 6टी-7वी के 30 विघार्थियो का विज्ञान व गणित विषय की परीक्षा लेकर उनका मूल्यांकन कार्य करके उसकी ओएमआर शीट तैयार कर जिला कार्यालय मे भेजेंगे।गोद ली गई शालाओ मे मुकेश हरण द्वारा मावि डिग्गी मनीष पवार द्वारा मावि वार्ड न 12  अरविंद नायक द्वारा मावि अंधारवड  दिलीप ढाक द्वारा मावि वडली फलिया दोतड रजनीकांत नाहर द्वारा मावि भोडली जितेश राठोड द्वारा मा वि कन्या आश्रम बन इस प्रकार समस्त जनशिक्षको सहित कुल 27 गोद ली गई। शालाओ मे शाला सिद्धि का बाह्य मूल्याकंन दोपहर 2 से 4 बजे तक लिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.