झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोट॔ ॥
प्रकृति के करीब जाकर उसके सरंक्षण व संवर्धन का आपका यह पर्यास सराहनीय है।साथ ही जीवदया व रक्तदान व नेत्र दान के लिए आपका जागरूकता अभियान नगर के लिए एक मिसाल बनेगा।उक्त उद्गार दाहोद के प्रसिद्ध डॉक्टर एम पी सिंग ने एक सभा में व्यक्त किये।वे यहाँ प्रकृति मित्र मंडल के कार्यालय के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे।अध्यक्षता एस डी एम अम्बाराम पाटीदार ने की।विशेष अतिथि के रूप में बड़वानी के पूर्व विधायक प्रेमसिंह पटेल ,गुजरात यूनिवर्सिटी के सदस्य आर एस शर्मा व रमेश भट्ट थे।संस्था के कमलेश नाहर ने संचालन करते हुए संस्था के गठन व उद्देश्यों की जानकारी दी। नाहर ने बताया कि संस्था पर्यावरण,जीवदया,स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से क्रियाशील रहेगी।नेत्रदान व रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को इसके लिए प्रेरित किया जायेगा।संस्था के सदस्यो ने इसके लिए पहल करते हुए नेत्रदान के फ़ार्म भी भरे।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जगहों पर प्याऊ के लिए 16 नांद वितरित की गई।अनेक लोगो को अतिथियों के हाथो पक्षीयो को पानी व दाना चुगने के पात्र बांटे गए।अपने उद्बोधन में एस डी एम पाटीदार ने कहा कि दया करना अच्छी बात है परन्तु जब स्वाभिमान की बात आ जाए तो विरोधी को जैसे को तैसा वाली तर्ज पर मुँहतोड़ जवाब देना चाहिए।इसके पश्चात अतिथियों ने नगर की प्रथम नेत्रदानी महिला मांगीबाई सकलेचा की स्मृति में गौशाला परिसर में एक पीपल का पौधा लगाया।