पुलिस ने पकड़ी 5 लाख से अधिक की शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

0

राणापुर। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्मविलोचन शुल्क के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 

इसी तारतम्य में दिनांक 15.10.2024 को थाना राणापुर पुलिस को बडी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की विश्वसनीय मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुवे एक महिंद्रा बोलेरो कम्पनी की बिना नम्बर की पीकअप वाहन का पीछा कर होली चकला राणापुर में घेरा बंदी कर पकडा, आरोपी का नाम पता पुछते अपना नाम भारत पिता मंगलसिहं भयडिया उम्र 32 साल निवासी उमदा तह. जोबट जिला अलिराजपुर बताया एवं पिकअप वाहन की तलाश करते वाहन में अंग्रेजी शराब ब्लैण्डर प्राईड व्हीस्की , सिग्नेचर , बेगपाईपर ,रायल स्टेज, किंग फिशर बियर एवं हंटर बीयर कुल 63 पेटियों में शराब कुल 662.16 बल्क लीटर किमती 5,35,560 रुपये एवं एक बिना नम्बर की पीकअप वाहन किमती 8,00,000 रुपये कुल 13,35,560 मश्रुका की विधीवत् जप्त कर आरोपी भारत के विरुध्द अपराध क्रमांक 614/2024 धारा 34(2)36 आब.एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

नाम आरोपीः- भारत पिता मंगलसिहं भयडिया उम्र 32 साल निवासी उमदा तह. जोबट जिला अलिराजपुर

जप्त मश्रुकाः- 1.अंग्रेजी शराब ब्लैण्डर कम्पनी की प्राईड व्हीस्की 05 पेटीयों (बडी बोतल) में कुल शराब 45 बल्क लीटर  किमती 83,700 रुपये

  1. अंग्रेजी शराब ब्लैण्डर कम्पनी की प्राईड व्हीस्की 02 पेटीयों में (क्वाटर) कुल शराब 17.280 बल्क लीटर  किमती 32,640 रुपये

  2. अंग्रेजी शराब सिग्नेचर कम्पनी की प्राईड व्हीस्की 05 पेटीयों (बडी बोतल) में कुल शराब 45 बल्क लीटर  किमती 83,700 रुपये

  3. अंग्रेजी शराब बेगपाईपर कम्पनी की 09 पेटीयों (क्वाटर ) में कुल शराब 77.760 बल्क लीटर किमती 73,440 रुपये

  4. अंग्रेजी शराब रायल स्टेज कम्पनी की 08 पेटीयों (क्वाटर ) में कुल शराब 69.120 बल्क लीटर  किमती 1,15,200 रुपये

  5. अंग्रेजी शराब किंग फिशर बीयर कम्पनी की 24 पेटीयां कुल शराब 288 बल्क लीटर किमती 1,03,680 रुपये

  6. अंग्रेजी शराब हंटर बीयर कम्पनी की 10 पेटीयां कुल 120 बल्क लीटर किमती 43,200 रुपये

  7. महेन्द्र बोलेरो कम्पनी की पीकअप बिना नम्बर की किमती 8,00,000 रुपये 

सम्पुर्ण शराब कुल 662.16 बल्क लीटर किमती 535560 रुपये एवं बीना नम्बर की पीकअप वाहन किमती 8,00,000 रुपये कुल सम्पुर्ण जप्त मश्रुका 13,35,560 रुपये ।

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उपनिरीक्षक पी.एस.डामोर, सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान , प्रधान आरक्षक , 391 जामसिहं , आरक्षक 607 दिनेश, आरक्षक 379 विजय का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.