पुलिस ने पकड़ा चाइनीज मांझा, विक्रेता पर दर्ज किया प्रकरण 

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर

मकर संक्रांति नजदीक है, ऐसे में कई जगह चाइनीज मांझा भी बिक रहा है। इसी पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुल्क के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को  निर्देशित किया गया है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक दिनेश रावत द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधियों में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 

इसी तारतम्य में दिनांक 11.01.2025 को मुखबीर की सूचना पर कस्बा राणापुर के सोनी गली से आरोपी गोलु पिता दिनेश सोनी निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग के कब्जे से चाईना धागे की दो बंडल जब्त किए गए। इसकी किमती 400 रुपये आंकी गई है। आरोपी गोलु सोनी के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 009/2025 धारा 223 बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 

कार्रवाई में थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश रावत , उपनिरीक्षक नीलिमा शर्मा , प्र.आर. 248 दीपसिहं पारगी , प्रधान आरक्षक 384 गुलाबसिहं मोरे एवं आरक्षक 379 विजय का योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.