पुलिस थाने के सामने लेटकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर ने शुक्रवार शाम को पुलिस थाने के सामने लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। वे यहां अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और धरना दिया। डामोर ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने एक सरपंच पर झूठा प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस लगातार हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज कर रही है। इसी के विरोध में उन्होंने धरना दिया। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी धरने पर डटे रहे। डामाेर ने बताया पुलिस ने हमारे सरपंच पर अवैध हथियार रखने का झूठा मामला दर्ज किया है। बिना जांच किए प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने इस मामले की जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा इसके पहले भी कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे प्रकरण में फंसाया जा चुका है। उन्होंने मांग की कि जिस पुलिस वाले ने गलत प्रकरण दर्ज किया उस पर कार्रवाई की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.