पीडि़त सुनील को दी गई 1 लाख 15 हजार 482 की सहयोग राशि

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
जिला पंचायत में पदस्थ डाटा इंट्री ऑपरेटर सुनील सक्सेना की दोनो किडनी खराब होने से उनकी पत्नी के द्वारा किडनी दी जा रही है। सुनील सक्सेना की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जिसके चलते अधिकारी कर्मचारी के मोर्चे के द्वारा सोशल मीडिया पर सुनील के इलाज हेतु सहयोग की अपील की जो रंग लाई। सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप पर सहयोग की अपील के उपरान्त सदैव के द्वारा स्वेछिक सहयोग का सैलाब उमड़ा एवं सुनील के सहयोग के लिए पूरे जिले से चांद दिनों में 1 लाख 15 हजार 482 रुपए की राशि एकत्रित हुई। गत दिवस प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिसमे जीपी ओझा डीपीसी झाबुआ, मनीष पंवार बीआरसी राणापुर, ब्रजकिशोर सिकरवार, कल्पेश जैन, सन्देश सेठिया, दुलेसिंह भाबोर एवं मीडिया साथी निर्मल पंड्या तथा गोपाल ठाकुर उपस्थित रहे जिनके द्वारा प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी को सहयोग राशि भेंट की। प्रभारी कलेक्टर के द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए सभी को साधुवाद दिया साथ ही अन्य कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम की बात रखी जिससे हर कर्मचारी को स्वास्थ सेवाएं दी जा सके। उक्त कार्य हेतु सयुक्त कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तोमर, अजय खोड़े एवं सुधीर कुशवाह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
सोशल मीडिया का माना आभार-
सुनील सक्सेना की बीमारी की खबर सहायक कर्मचारियों के मिलते ही खबर सोशल मीडिया पर भेजी एवं सहयोग की अपील की गई जिसके बाद आमजन के हाथ आगे आये एवं बड़ी राशि एकत्रित हो पाई। राणापुर के ही सोशल मीडिया हमर राणापुर, डिस्ट्रिक्ट झाबुआ, सहारा झाबुआ, अभिनव, राजगढ़ नाका झाबुआ, संयुक्त मोर्चा झाबुआ, झाबुआ क्रिएटिव पर अपील के उपरांत आमजन ने खुले दिल से सहयोग किया। संयुक्त रूप से किए प्रयास के चलते प्रभारी दल के द्वारा सभी को साधुवाद के साथ आभार माना एवं एक आवाज पर सहयोग के चलते सभी ने स्वेच्छिक सहयोग प्रदान किया जिस पर आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.