नगर परिषद राणापुर के 15 वार्डो के लिए हुई आरक्षण प्रक्रिया

0

हर्षवर्धन सिंह, राणापुर

नगर परिषद राणापुर के 15 वार्डो के लिए आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई। इसके साथ ही नगर परिषद निर्वाचन के लिए बिगुल बज गया है। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया एसडीएम एल एन गर्ग ने संपन्न करवाई। 

नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार, उपाध्यक्ष लीलेश हरसोला की उपस्थिति में प्रक्रिया की गई। प्रारंभ में सीएमओ कमलेश गोले ने आरक्षण प्रक्रिया की उपस्थित लोगो को जानकारी दी। आरक्षण प्रक्रिया को देखने बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ता व आमजन पहुंचे। इसके पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के लिए सीधे चुनाव होता था,  अब पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होना है ऐसे में अब कई दावेदार पंद्रह वार्ड में अपनी ताल ठोक रहे है। आने वाले दिनों में कई वार्डो में उठा पटक देखने को मिलेगी। वही अब लगभग सभी दावेदार अपने अपने वार्ड में अपनी राजनीतिक बिसावट बिछाने में लग जाएंगे ।

यह रहेगा नई नगर परिषद का स्वरूप

कुल वार्ड 15

1 एससी मुक्त वार्ड 2

4 एसटी महिला वार्ड 1 व 15

मुक्त वार्ड 12 व 14

2 ओबीसी महिला वार्ड 13

मुक्त वार्ड 11

8 अनारक्षित

महिला वार्ड 4, 8,5 व 10

मुक्त वार्ड 3, 6, 7 व 9

नगर परिषद अध्यक्ष पद पूर्व में ही एसटी पुरुष के लिए आरक्षित हो चुका है। ऐसे में सबकी नजर वार्ड 12 व 14 पर रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.