दो हजार रुपये के ईनामी बदमाश को 12 बोर के देशी कट्टे के साथ धरदबोचा 

May

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्मविलोचन शुल्क के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा पुलिस टीम बना कर लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है। 

इसी तारतम्य में दिनांक 22.06.2024 की दरम्यान रात्री 20.40 बजे के करीबन थाना राणापुर एवं चौकी कंजावानी , चौकी कुन्दनुपर की पुलिस को अवैध देशी कट्टे होने की विश्वसनीय मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी, जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुवे सात खेरिया फाटा ग्राम समोई में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिसकी तलाश करते आरोपी भारत पिता पारसिहं डामोर उम्र 25 साल निवासी बुधाशाला के कब्जे से एक लोहे का 12 बोर देशी कट्टा जिसमें एक जिंदा कारतुस किमती करीबन 5000 रुपये के गिरफ्तार किया गया । बाद थाना राणापुर पर पर अप.क्रं. 483/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 

आरोपी भारत डामोर थाना राणापुर के कई अपराध में गिरफ्तारी से फरार चल रहा था जिसके चलते आरोपी भारत डामोर पर 2000 रुपये की ईनामी उद्घोषणा की गई थी, जिसे विधीवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया । 

आरोपी का नामः- भारत पिता पारसिहं डामोर उम्र 25 साल निवासी बुधाशाला

आरोपी का आपराधिक रिकार्डः

1.अप.क्रं. 483/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट

  1. अप.क्रं. 431/2024 धारा 379 भादवि. 

  2. अप.क्रं.  228/2024 धारा 34(2) 36, 46 आबकारी एक्ट

  3. अप.क्रं. 216/2024 धारा 34(2)36 आब.एक्ट एवं 336, 420, 467, 468 भादवि. 

जप्त मश्रुकाः- 1. एक देशी 12 बोर कट्टा एवं एक जिंदा कारतुस किमती 5,000/- रुपये

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, चौकी प्रभारी कुन्दनपुर उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान , चौकी प्रभारी कंजावानी उनि दिपक देवरे , सहायक उपनिरीक्षक कडेबसिहं मेडा , आरक्षक 62 रतनसिहं , आरक्षक 691 सोहन, आरक्षक 582 शंकर एवं आरक्षक 163 विवेक का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।