दुकानों अंदर बैठकर व्यापार कर रहे थे 5 व्यापारियों पर मामला दर्ज
मयंक गोयल, राणापुर
पुराना कृषि के दौरान आदेश को लेकर लगातार व्यापारी व्यापार कर रहे हैं किसी भी गुरुवार को दी तहसीलदार रविंद्र चौहान संयुक्त टीम के साथ जवाहर मार्ग एमजी रोड कार्रवाई करते हुए बंद के दौरान व्यापार करते हुए पाए गए 5 व्यापारियों पर मामला दर्ज किया जिसमें कई रसूखदार व्यापारी भी शामिल है इस जिसमे सुजेया पिता कुतुबुद्दीन निवासी बोहरा गली, निलेश पिता रमेशचंद्र हरसौला,निवासी एमजी रोड,धर्मेंद्र पिता रमेशचंद्र हरसौला निवासी एमजी रोड, यासीन पिता भूरे खा मुसलमान निवासी जवाहर मार्ग, व्यापारी मनोज पिता सोहनलाल जैन (सेठ) निवासी जवाहर मार्ग पर लॉकडॉउन में दुकान के अंदर बैठकर व्यापर कर रहे थे इन सभी आरोपियों पर धारा 188 एवं 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
छोटे व्यापारी के लाले बड़े व्यापारी कर रहे व्यापार
लॉक डाउन में हमेशा छोटे व्यापारी को ही भारी नुकसान उठाना पड़ता है पिछले साल भी कुछ ऐसा ही हुआ था और इस साल भी ऐसा ही हो रहा है छोटे व्यापारी इसमें ठेला व्यापारी,फुटकर व्यापारी छोटी दुकान चलाने वाले व्यापारी यह सभी तो दुकानें बंद कर कर बैठे हैं लेकिन बड़े बाहुबली एवं रसूखदार व्यापारी आधी शटर खोलकर दुकानों के अंदर ग्रामीणों का बैठाकर व्यापार कर रहे हैं।