दुआ और दया मानव को मोक्ष तक पहुंचाती है : ज्ञानी महाराज

0

मयंक गोयल, राणापुर

कथा सुनते विक्रांत भुरिया,

 

पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर श्रीराम कथा महोत्सव समिति राणापुर द्वारा आयोजित श्रीराम कथा मानस सुंदरकांड के पांचवें दिन व्यासपीठ पर विराजमान संत श्रेष्ठ परम गोभक्त श्री ज्ञानी जी महाराज ने अपनी मधुर वाणी से राम चरित्र की चौपाई का वर्णन करते हुए कहा कि मानव यदि अपने जीवन में दया और दुआ का समावेश कर ले तो मनुष्य निश्चित तौर पर मोक्ष प्राप्त कर सकता है। श्री ज्ञानी जी महाराज ने कहा कि आज का मानव संपत्ति सुख और साधन की ओर अग्रसर हो रहा है किंतु संस्कार सेवा और सभ्यता से बहुत दूर चला जा रहा है।इसी का परिणाम है कि हम दुखी हैं मनुष्य अपने अहम के वशीभूत हो गया है और इसी कारण परमात्मा से दूर होता चला गया।  ज्ञानी जी ने रामकथा के अनछुए पहलुओं पर अपनी विवेचना करते हुए कहा कि यदि आज का मानव अपने स्वयं के लिए तो बहुत खर्च करता है किंतु जब परमात्मा के कार्यों की चर्चा की जाती है तब पीछे हट जाता है तो भला कैसे हम मुक्ति की ओर अग्रसर होंगे। ज्ञानी महाराज ने उपस्थित जन समुदाय को चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे मन ने समाज और परिवार में इतनी गठाने बांध ली की उसे खोलने में हमें काफी समय लग जाएगा मनुष्य तेरे और मेरे के चक्कर में उलझा हुआ है हम हकीकत से दूर होते जा रहे हैं महाराजजी ने कहा कि हम सेवक अति बढ़ भागी मनुष्य को हमेशा सेवा संस्कार और सगुण से औत परोत होना चाहिए हम धर्म के अनुसार नहीं चलते अपितु धर्म को हमारे अनुसार चला रहे हैं हम प्रभु के सेवक हैं उसने ही हमें यहां भेजा है उसकी सेवा ही हमारा परम सौभाग्य है आज समिति की ओर से व्यास पीठ पर विराजमान श्री ज्ञानी जी महाराज का श्री हरि कथा समिति श्री पांचाल समाज एवं सांसद पुत्र डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने सम्मान किया। इस कथा में नगर के बंधुओं माताओं के साथ बाहर से सैकड़ों की संख्या में पूज्य गुरुदेव के भक्तों की भीड़ और उनकी गुरु के प्रति सेवा देखते ही बनती है, आज के यजमान कन्हैयालाल राठौड़ भोजन प्रसादी शांताबाई समीरमल राठौड़ की ओर से भोजन प्रसादी स्वल्पाहार नारायण लखाजी प्रसादी संजय बाबूलाल जी पटेल थांदला रमेश ठाकुर की स्मृति में हिम्मत सिंह ठाकुर नंदलाल कसेरा गोवर्धन लाल राठौड की ओर से वितरित की गई आज तहसील पत्रकार संघ राणापुर पांचाल समाज, कांग्रेस युवा नेता विक्रांत भूरिया, झाबुआ मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सौलंकी, हरिकथा सत्संग समिति, की ओर से ज्ञानी जी महाराज का बहुमान किया गया वही एक दिन पूर्व संध्या को श्रीकृष्ण गार्डन चित्रकुट धाम राम कथा परिसर में हरि सत्संग समिति खटाली द्वारा भजन संध्या एवं मयूरी नृत्य का आयोजन किया गया जिसमे नगर की जनता कबीर के गीतों झूमते नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.