दीक्षार्थी मेहता का निकला वरघोड़ा

0

18 झाबुआ लाइव के लिए राणापुर एमके गोयल की रिपोर्ट-
रविवार को नगर में दीक्षार्थी प्रकाश मेहता का स्थानीय दिगम्बर जैन समाज द्वारा भव्य वरघोड़ा निकाला गया। नगर की गलिया दीक्षार्थी अमर रहो के नारे से गूंज उठी। वरघोडा दिगंबर जैन बड़ा मदिंरजी से प्रांरभ हुआ। दीक्षार्थी को हाथी पर विराजित किया गया था। वरघोडा एमजी रोड, पुराना बस स्टैंड, सुभाष मार्ग, आजाद मार्ग, जवाहर मार्ग होते हुए राजेंद्र भवन पहुंचा।
श्वेतांबर जैन समाज ने किया बहुमान
राजेंद्र भवन में श्वेतांबर जैन समाज की ओर से बहुमान किया गया। चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी चारित्रकला श्रीजी ने कहा कि दुर्लभ मनुष्य जन्म पाकर, दीक्षा लेकर मोक्ष मार्ग पर बढ़ा जा सकता है। उन्होंने मेहता को संयम जीवन की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया। श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप सकलेचा, चातुर्मास समिति अध्यक्ष राजेंद्र सियाल, अनिल सेठ , अभय कटारिया एनिलेश मामा ने श्री संघ की ओर से मेहता का शाल श्रीफल भेंटकर बहुमान किया।संचालन कमलेश नाहर ने किया। प्रभावना शांतिलाल सकलेचा की ओर से रही।
बड़ा मंदिर में दिगम्बर जैन समाज की ओर से हुआ बहुमान
शिवाजी चौक होते हुए वरघोड़ा बडा मंदिर पहुचा। शोभायात्रा मे रास्ते में घर.घर दीक्षार्थी का बहुमान किया गया। नगरजनों ने हाथ जोड़कर दीक्षार्थी का अभिनन्दन किया। बडे मदिर जी मे दिगंबर जैन समाज की ओर से बहुमान सभा हुई। प्रियंका डोशी, मनीषा डोशी द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज, दिगंबर जैन दशा हुमड समाज, अग्रवाल महिला मंडल, जाग्रति महिला मंडल द्वारा दिक्षार्थी का बहुमान किया गया। दोनेा समाज की ओर से करीब पचास वर्षो से अपनी मधुरवाणी से प्रभु भक्ति करते आ रहे, समाज के गेंदमल डोशी को अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राहुल डोशी के द्वारा किया गया।
एक ही परिवार से चौथी दीक्षा
दिगंबर जैन समाज के लिए सौभाग्य की बात के हमारे जिले के थादंला नगर मे एक ही परिवार से यह चौथी दीक्षा होगी। इससे पूर्व दीक्षार्थी के पिताजी, माताजी, छोटे भाई पहले ही दीक्षा लेकर संयम मार्ग पर चल रहे है। वही ऐसा अनूठा संयोग बना है उन्ही सासंारिक जीवन मे छोटै भाई रहै हसमुखलाल जो मुनि पुण्य सागर महाराज के नाम से जाने जाते है। मुनिश्री 11 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन असम राज्य के गुवाहटी के उननगर विजयनगर मे दीक्षार्थी प्रकाश मेहता को मुनि दीक्षा प्रदान करेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.