कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर
झाबुआ विधायक और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने राणापुर विकास खंड के ग्राम ढोलियावड, डिग्गी, वगई बड़ी, वागलावाट और सनोड कुल पांच टेंकर वितरित किए।
प्रारंभ में विधायक डॉ विक्रांत भूरिया और जिला अध्यक्ष प्रकाश रांका का ब्लाक अध्यक्ष कैलाश डामोर ने स्वागत किया।पश्चात कार्यालय के समीप मैदान में खड़े टैंकरों पर स्वस्तिक माल्यार्पण ओर नारियल बधारते हुए सरपंचों को मिठाई खिलाकर टैंकर सुपुर्द किए।कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता नागरसिंह भूरिया,चंदनसिंह गहलोत,दिनेश गाहरी,प्रकाश परमार,बबलू कटारा,विजय शाह,योगी ठेकेदार,विक्रम वसुनिया,दिनेश ढाकनीतलाई,नटवर गेहलोद,बंटी डामोर, आदि अनेक सरपंच ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे।
