राणापुर। बंटी परिहार एवं ऋषभ परिहार के पिता एवं जोगेंद्र सिंह परिहार राजू परिहार टिंकू परिहार के मौसाजी ठाकुर उदयवीर सिंह परिहार (परिहार सर) का इंदौर में आकस्मिक निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। अंतिम यात्रा शाम 4 बजे निवास स्थान कालका माता मंदिर राणापुर सेनिकाली जाएगी।