कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार राणापुर
राणापुर के श्री कृष्ण गार्डन में अवधोत्सव के अवसर पर आयोजित राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन व्यासपीठ पर विराजित ज्ञानी महाराज ने कहा जिसने परमात्मा से अपनी कड़ी चेन जोड़ी है वह भव सागर से पार हो गया है और जो मोह माया में खो गया वह आज भी मझधार में भटक रहे है।
