चार व्यक्तियों की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को राणापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया 

May

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर

चार व्यक्तियों की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को राणापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।        घटना दिनांक 11.05.2024 की रात्री मे चौकी कुन्दनपुर क्षैत्र के कालिया कोतड़ी पर आरोपी राकेश डामोर द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर आरपीयो के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने जा रहे आरोपीयो के रिश्तेदार अरविन्द डामोर एवं वसना डामोर निवासी ग्राम बुचाडुंगरी की मोटरसाईकिल को पहले तो आरोपी द्वारा अपनी स्कॉर्पियो वाहन से टक्कर मारकर गिरा दिया गया बाद उन दोनो की हत्या कर दी गई। उसी दौरान ग्राम सुरड़िया निवासी दो अन्य मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियो के द्वारा घटना को देखकर आरोपियो का विरोध किये जाने पर आरोपी द्वारा अपनी स्कॉर्पियो वाहन से  गाड़ी से उनकी मोटरसाईकिल को तेजी से टक्कर मार दी गई जिससे उनमे से एक व्यक्ति कि मौके पर व दूसरे व्यक्ति की ईलाज के दौरान दाहोद मे मृत्यु हो गई थी। आरोपी राकेश व उसके अन्य साथियो के विरुद्ध थाना राणापुर पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिये गया था। 

                 प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा तत्काल प्रकरण के सभी आरोपीयो को गिरफ्तार किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये एवं आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु ईनाम भी घोषित किया गया। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा प्रकरण के समस्त आरोपीयो को गिरफ्तार किये जाने हेतु थाना राणापुर एवं चौकी कुन्दनपुर की अलग अलग टीमे बनाकर लगातार आरोपीयो को ढूंढने के लिये लगाई गई। दिनांक  16.05.2024 को पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण के मुख्य आरोपी राकेश पिता पारसिंह डामोर निवासी ग्राम बुचाडुंगरी को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान , सहायक उप निरीक्षक कड़ेबसिंह मेड़ा, सहायक उपनिरीक्षक चतरसिंह रावत प्रधान आरक्षक 319 मनोज मीणा, प्रआर.502 तेरसिंह अखाड़िया, प्रआर.488 दीपक जकताप, आरक्षक अनिल 57 अनिल भिण्डे, आर. 163 विवेक कुमार, आरक्षक 100 मुकेश, आरक्षक 471 राजेन्द्र , आरक्षक 421 गरासिंह , सायबर सेल टीम का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।