ग्राम भोरकुंडिया में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को रानापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

May

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर

ग्राम भोरकुंडिया में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार घटना दिनाकं 12.05.2024 को हुई थी। अभियुक्त आकाश पिता मेहताब भयडिया सुनील पिता बालु चौंगड तथा आयुष पिता राजु चौंगड निवासी भोरकुंडिया ने 02 माह पुराने लडकी भगाकर ले जाने पर निराकरण नही करने की बात को लेकर ग्राम भोरकुंडिया के कैलाश पिता केशरसिह चौगंड उम्र 40 वर्ष की देशी कट्टे से फायर करके हत्या कर दी थी। सुचना पर अपराध क्रंमाक 350/2024 धारा 302.34 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया था । 

              उक्त हत्या की वारदात की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल, अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे व एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के निर्दैशन मे उक्त हत्या मे शामिल तीनो आरोपी आकाश, सुनील व आयुष को जल्द-जल्द से गिरफ्तार करने हेतु निर्दैशित किया गया था । 

              प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना प्रभारी राणापुर निरी.एस.एस. रघुवंशी के द्वारा अलग- अलग पुलिस टीम तैयार कर और तीनो आरोपीगणो की तलाश के लिये रवाना की गई थी आज मुखबीर की सुचना पर ग्राम भोरकुंडिया से आरोपी आयुष पिता राजु चौंगड निवासी भोरकुंडिया को गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से घटना मे इस्तेमाली मोटर सायकल क्रंमाक GJ.27 CD 3836 को विधिवत जप्त किया गया उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपी आयुष थाना रानापुर का निगरानी बदमाश है।   

आरोपी का नामः- 1 आयुष पिता राजु चौंगड उम्र 23 वर्ष निवासी भोरकुंडिया थाना रानापुर जिला झाबुआ (गिरफ्तार)

सराहनीय कार्य मे योगदानः-आरोपी आयुष की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी राणापुर निरी. एस. एस. रघुवंशी, उनि. नीलिमा शर्मा, कार्य.उनि जगदीश पटेल कार्य. सउनि.पवन भिण्डे आर. 471 राजेन्द्र आर. 100 मुकेश आर. 658 सुरेश, आर. 421 गरासिह का सराहनीय योगदान रहा है ।