ग्राम थुआदरा में तेंदुए ने मचाया आतंक, ग्रामीणों पर हमला किया

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर

राणापुर तहसील के ग्राम थुआदरा में बुधवार दोपहर को एक तेंदुए ने आतंक मचाया। ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया। दोपहर करीब एक बजे लगभग ग्रामीण अपने खेत की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया। जिसे देख ग्रामीणों ने भागने का प्रयास किया लेकिन तेंदुए ने उन्हें घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे, कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

ग्रामीणों ने तेंदुए को भागने के लिए पत्थर मारे लेकिन तेंदुए ने तब तक चार ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सर्चिंग की। उधर घायलों को राणापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.