खेलभावना का खेल है क्रिकेट :- विक्रांत भूरिया, राणापुर प्रीमियर लीग झाबुआ जीन्स

0

मयंक गोयल@राणापुर

नगर में 27 जनवरी से चल रही अखिल भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट राणापुर प्रीमियर लीग का समापन गत दिवस धूमधाम से किया गया। आयोजन में 16 आमंत्रित टीमो ने भाग लिया जिसमे गुजरात, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र तथा राजस्थान के खिलाड़ियों ने भाग लिया साथ ही अव्वल प्रदर्शन किया गया। आयोजन में अतिथि विशेष के रूप में डॉक्टर विक्रांत भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर, मनोहरलाल भंडारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, अविनाश वसुनिया, मनोज पंवार एवं मयंक राठी, नईम शेख उपस्थित रहे। आयोजन के फाइनल में झाबुआ जीन्स एवं बड़वानी के बीच खेला गया साथ झाबुआ जीन्स के द्वारा जीत हासिल कर राणापुर प्रीमियर लीग के दूसरे चरण की विजेता बनी जिन्हें अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया। समापन में संचालन सईद भाई मकरानी के द्वारा किया गया वही आभार विनोद पांचाल स्पर्धा अध्यक्ष के द्वारा किया गया।
ये रहे आकर्षक पुरुस्कार
आयोजन में प्रथम पुरुस्कार 51 हजार एवं कप डॉ विक्रांत भूरिया एवं कैलाश डामोर के द्वारा दिया गया , द्वतीय पुरुस्कार 21 हजार संयुक्त रूप से मनीष कटारिया, मनोज पवार के द्वारा दिया गया, वही तृतीय पुरुस्कार 11 हजार रकसिंग भाबोर सरपंच, सुरेश बागुल, कीर्तिश राठोड के द्वारा दिया गया। वही अन्य पुरुस्कार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्पर्धा के 5001 डॉ लोकेश दवे, फाइनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अविनाश वसुनिया, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 2001 आसिफ खान, बौलर 2001 नीलेश दवे, कीपर 2001 विनय कटारिया, फील्डर 2001 ललित बंधवाल एवं स्पर्धा में प्रत्येक मैच में मेंन आफ द मैच संदीप गाहरी के द्वारा दिया गया।
3 राज्यो में जीन्स रही अव्वल
27 से 30 तक चली स्पर्धा में 16 टीमो ने भाग लिया जिसमे प्रमुख रूप से गोधरा, छोटा उदयपुर, दाहोद, उज्जैन, बड़वानी, रतलाम रही जिन्होंने दर्शको में उत्साह वर्धन किया। सेमि फाइनल में 4 टीम एमसीसी झाबुआ एवं बड़वानी में खेला गया वही रतलाम एवं झाबुआ जीन्स में खेला तथा फाइनल झाबुआ जीन्स व बड़वानी के बीच खेला गया जिसमें जीन्स अव्वल रही और खिताब की हकदार बनी। स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वसीम शेरानी रहे, बल्लेबाज शाहिद तो बॉलर वसीम शेरानी रहे वही विकेटकीपर प्रदीप जीन्स के रहे तो फील्डर रूपेश के बड़वानी के रहे। स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार झाबुआ जीन्स को अतिथियों ने दिया वही द्वितीय पुरुस्कार बड़वानी को दिया गया।
स्पर्धा के लिए दर्शको एवम जनता का माना आभार
जेस्टर फ्रेंड सर्कल के द्वारा आयोजित द्वितीय राणापुर प्रीमियर लीग 2020 के लिए सभी सहयोगियों का आभार माना जिनके सहयोग से इतना बड़ा आयोजन 5 वर्षो के बाद सम्पन्न किया जा सका, वही समापन में अतिथियों के द्वारा भी प्रसन्नता दिखाई । स्पर्धा अध्यक्ष के द्वारा अपने कार्यकर्ता जिनमे नीलेश झनिया, सुरेश हिहोर, मनोज, सोनू, सुनील, अनिल, राजवीर, नैतिक, रोहित, काली, मनीष वर्मा, शुभम, पंडित, मनोज राठोड, पवन राठोड, निखिल शर्मा, अविनाश राठोड, एवं अम्पायरिंग में संदीप राठी,नईम शेख, अशोक कुशवाहा, नीलेश दवे, घनश्याम राठोड, नीलेश परमार के योगदान को सराहा गया वही संचालन सुरेश समीर के द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.