किसानों की समस्या को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने निकाली रैली, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह, राणापुर

किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने के कारण ब्लॉक कांग्रेस राणापुर ने रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। 

रानापुर में ब्लाक कांग्रेस के नेतृत्व में खाद की किल्लत को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका विधायक विक्रांत भूरिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर साहित कांग्रेस नेता ने रानापुर शीतला माता मंदिर पर एकत्रित होकर तहसीलदार आफिस पहुंचे और ज्ञापन दिया। इससे पहले रैली निकाली गई। विधायक डॉ.  विक्रांत भूरिया न कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का शोषण कर रही है। किसानों का भी शोषण किया जा रहा है। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला उपाध्यक्ष चंदूलाल पडियार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमाल मालू डामोर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर , रमेश मेडा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नरेश अमलियार मौजूद रहे। संचालन जिला मंत्री सुरेश समीर ने किया। आभार व्यक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहरी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.