कांटीजेंसी पर काम कर रहे सफाईकर्मियों को हटाया तो समर्थन में हड़ताल पर उतर गए सभी कर्मचारी

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह, राणापुर

नगर परिषद ने 17 कांटीजेंसी सफाई कर्मियों को बाहर कर दिया है। इससे गुस्साए नगर परिषद के कर्मचारी भी हड़ताल पर उतर गए। इसके बाद जगह-जगह कचरा नजर आया। सफाईकर्मियों ने राणापुर के बस स्टैंड पर कचरा फेंक कर अपना गुस्सा जताया। मामले में जब नगर परिषद राणापुर के सीएमओ लक्ष्मीकांत शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने सन 2000 में शासन द्वारा दिए गए आदेश का हमने पालन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.