कंजावानी में मकान में भीषण आग, सब कुछ जलकर राख 

0

हर्षवर्धन सिंह परिहार @ रानापुर 

रानापुर थाना क्षेत्र के कंजावानी में कल शाम 7 बजे के आसपास केशवा बामनिया नामक एक शख्स के मकान में आग लग गयी ओर आग लगने के थोड़ी देर बाद गैस सिलेंडर भी फट गया जिसके चलते केशवा बामनिया का पूरा मकान जलकर राख हो गया ..आग लगने के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है संभवतः शार्ट सर्किट इसका कारण हो सकता है .. इस अग्निकांड में सारा अनाज , आभुषण ओर डेढ़ लाख रूपये जलकर राख हो गयी है .. परिवार गुजरात से कुछ दिन पहले ही मजदूरी कर यह राशि कमाकर लौटा था ..इस आग की चपेट में आंशिक रूप से पड़ोसी मकना बामनिया ओर सवसिंह बामनिया के मकान भी आ गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.