आठ बार मुख्यमंत्री को की शिकायत लेकिन निराकरण का इंतजार

0

झाबुआ लाइव के लिऐ के नाहर ( राणापुर से ) ।। IMG-20150623-WA0482

 

अपने घर के आगे लगे बिजली के खम्भे को हटाने के लिए मकान मालिक की मदद मुख्यमन्त्री समाधान भी नही कर सकी।8 बार मुख्यमंत्री समाधान ओन लाइन में इस बाबद आवेदन करने के बाद भी समस्या का निराकरण नही हो पाया है।मन्दिर गली निवासी राकेश गिरी गोस्वामी  ने बताया कि उसके घर के आगे लगे बिजली के पोल के तार उसके घर की बालकनी को छु रहे है।वर्ष 2001 में उसने इसे अन्यत्र शिफ्ट किये जाने का आवेदन बिजली कम्पनी को दिया था।उसके बाद भी पोल नही हटाया गया।जब पोल क्षतिग्रस्त हो गया तब वर्ष 2010 में बिजली कम्पनी ने दूसरा पोल लगा दिया।तबसे वह मुख्यमंत्री ओन लाइन में इसकी लगातार शिकायत कर रहा है।

नप ने थमाया अतिक्रमण का नोटिस- राकेश द्वारा मुख्यमंत्री ओन लाइन में शिकायत किये जाने के बाद नगर पंचायत ने उसे अतिक्रमण करने का नोटिस दे दिया।कहा गया कि पोल तो सही जगह है राकेश ही अतिक्रमण कर बालकनी को पोल के इतना करीब ले आया है।उधर वार्ड की पार्षद उमादेवी राठौड़ ने अपने लेटरपैड पर राकेश को प्रमाण पत्र दे दिया कि उसने कोई अतिक्रमण नही किया है।

 

राकेश के पास सोमवार को मुख्यमत्री समाधान से उसकी समस्या के निराकरण को लेकर उसका फीडबैक लेने के लिए कॉल आया।राकेश ने उनको खूब खरी खोटी सुनाई।उसने कहा कि शिकायत के निराकरण के लिए नोडल अधिकारी उसी विभाग के अधिकारी को बना दिया जाता है।जिससे जांच की निष्पक्षता नही रहती।अधिकारी झुठी व भ्रामक जानकारी देकर मुख्य मंत्री को गुमराह कर रहे है।इसके चलते इस योजना से लोगो का विश्वस उठता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.