आईआईटी मुंबई-खड़गपुर के ब्रांड एम्बेसडर हर्षित अग्रवाल यूरोपीय देशों की यात्रा पर,

0

रानापुर

भारत के सायबर सिक्योरिटी रिसर्च एमआईटी एकेडमी ऑफ इंजिनियरिंग पुणे से साफ्टवेयर इंजीनियर और रानापुर निवासी हर्षित अग्रवाल अपने साथी हिमांशु मेहता के साथ युरोपीय देशो के आमन्त्रण पर 15 दिवसीय यात्रा पर है, उन्हे वहॉ पर सायबर सिक्योरिटी से संबंधित युरोपीय देशो के साथ ही दुनिया के इस क्षैत्र में अग्रणी विभिन्न देशो अमेरिका, आस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया, जापान, सिंगापूर, अफ्रीका और ब्रिटेन के सायबर शोधकर्ताओं और अनेक देशों की बड़ी कंपनी के विशेषज्ञो की बीच अपने रिसर्च पर वक्तव्य देने के लिये आमंत्रित किया गया है ।

हर्षित अग्रवाल अपने साथी हिमांशु मेहता के साथ 14  से 28 जून तक इस विश्व स्तरीय सम्मेलनो में पेरिस में आयोजित ’’हेक इन पेरिस कान्फ्रेंस ’’स्वीडन के स्टाकहोम में सिक्युरिटी फेस्ट 2019 और जिनेवा, (स्वीटजरलेण्ड) के युरोपीयन रेडियो डेज 2019 जैसे सम्मेलनो में अपना शोध प्रस्तुत करेंगे । साथ ही वह अपनी इस यात्रा के दौरान इटली के रोम , वेनिस ओर बार्सिलोना (स्पेन) के उच्च सायबर संस्थानों में भी अपनी अध्ययन यात्रा करेंगे ।
एमआईटी एकेडमी ऑफ इंजिनियरिंग पूणे से हाल ही में कालेज टापर और एक्सीलेंट स्टुडेंट आफ द इयर 2019 का अवार्ड लेने वाले हर्षित अग्रवाल ने इससे पूर्व सेन फ्रांसिस्कों (यूएसए) में आयोजित सायबर सुरक्षा के विश्व सम्मेलन आर.एस.ए. कान्फ्रेंस 2019, एम्सर्टडम में आयोजित हैक्सपां 2019 सहित सिंगापुर , हांगकांग, साउथ कोरिया, चायना और दूबई जैसे अंतर्राष्ट्रिय सम्मेलनो में उन देशो के आमंत्रण पर सायबर सुरक्षा पर आयोजित विभिन्न सेमिनारों में हिस्सा लेकर अपने शौध पर वक्तव्य दिया है ।
हर्षित अग्रवाल आईआईटी मुंबई और खड़गपुर के ब्रांड एम्बेसडर है। तथा नासा स्पेस सेंटर के सदस्य होकर डेव आप्स कम्युनिटी यु.एस.एसे व बीएमसी जैसी कंपनी से जुड़े होकर उनके साथ काम कर रहै है । साथ ही वह सायबर सुरक्षा के प्रति उत्साहित छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न आईटी सेल में अग्रणी भूमिका में है।
हर्षित का कहना है कि विभिन्न डिवाईस उपकरणों और टेक्नोलाजी का उपयोग कर हम कैसे लोगो का जीवन अधिक आसान , सुरक्षित और स्मार्ट बना सकते है । उस पर ध्यान दे रहे है। वर्तमान में ’’इंटरनेट आफ थिंग्स’’ नेटवर्किंग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका में है , और इसका सही और सूरक्षित उपयोंग आज मानव समाज के विकास में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है । जिससें सम्पूर्ण विश्व बेहद आशांन्वित हैं और हम भी अपने भारत जैसे देश को इस क्षैत्र में अग्रणी भूमिका में ले जाने हेतु अपना प्रयास कर रहे है । हर्षित अग्रवाल की इस उपलब्धि पर  कलेक्टर  प्रबल सिपाहा , जिला पुलिस अधीक्षक  विनित जैन, एसडीएम केसी परते, तहसीलदार  चौहान, थाना प्रभारी कैलाश चौहान, नपा अध्यक्ष सुनिता अजनार सहित नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हूए उन्हे बधाई दी ।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.