केवाईसी बनी ग्रामीणों की मुसीबत, चप्पलों की लाइनें बता रही दिक्कतें 

0

हर्षवर्धन सिंह परिहार @ रानापुर 

केवाईसी शब्द का जिक्र आते ही अब ग्रामीणों के चेहरे परेशान हो जाते हैं ..इसकी वजह केवाईसी सेंटरों की भारी कमी ओर करवाने के लिए जुटने वालों की भारी तादाद है ..आज करीब 11 बजे जब झाबुआ लाइव के रानापुर रिपोर्टर कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार टेकरी मैदान स्थित केंद्र पहुंचे ओर लाइन में लगे ग्रामीणों से बातचीत की तो ग्रामीणों का ग़ुस्सा फुट पड़ा। 

ग्राम धामनी नाथु के दिनेश का कहना है कि हम लगातार 6 दिन से यहां आ रहे हैं लेकिन हमारा ऩंबर ही नहीं आ पा रहा है..हमारे पहले ही लोग लाइनों में लग जाते हैं इसलिए हमें इंतजार के बाद लौटना पड़ता है ..यही बात मिथुन सोलंकी ने भी कहते हुए कहा कि प्रशाशन को केंद्र बढ़ाने चाहिए..ताकी असुविधा में कमी आ सके .. दरअसल दिक्कत यह है कि एक केंद्र पर 30 से 40 लोगों का अपडेशन ही संभव है ओर लाइन सैकड़ों की लग जाती है इसलिए लोग परेशान ओर गुस्सा हो रहे हैं .. इस संबंध में केंद्र में काम कर रही ABPM अर्पिता पाटीदार का कहना है कि हमारे केंद्र की क्षमता के अनुसार नियमित काम कर रहे हैं मैं कुछ अतिरिक्त समय भी काम कर रही हूं ..हमारी कोशिश सभी का काम करने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.