प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ ही लोगो को मिला आयुष्मान कार्ड,नप पेटलावद ने वितरण किये कार्ड, बताया फायदा

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live 
पेटलावद। देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आम लोगो के लिए महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड का शुभारंभ किया उसके बाद नगर परिषद पेटलावद की अध्यक्ष ललिता गामड़,उपाध्यक्ष श्रीमती किरण संजय कहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी, बीएमओ राहुल गणावा एवम पार्षद मुकेश परमार,पार्षद चांदनी दीपक निमजा, पार्षद ममता गुजराती पार्षद हंसा शिवा राठौर,पार्षद चंदा राजू मेडा, पार्षद रेखा प्रदीप पटवा ,जनप्रतिनिधि मुकेश पडियार,प्रदीप पटवा,शिवा राठौर,व नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्ड का वितरण किया।
इससे पूर्व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मध्यप्रदेश के आयोजन का सीधा प्रसारण स्क्रीन के माध्यम से किया गया।
अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर आयोजन की शुरुआत की,मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी के द्वारा सभी का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
बीएमओ राहुल गणावा ने आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया की नगरीय क्षेत्र में एक हजार नव सौ छब्बीस लोगो के आयुष्मान कार्ड प्राप्त हुए जिसका वितरण ekyc कर दिया गया। संचालन पार्षद मुकेश परमार ने किया। नगर परिषद अध्यक्ष ललिता गामड़ ने आभार माना।
नगर परिषद के द्वारा जीरो वेस्ट का आयोजन भी किया गया। उक्त आयोजन नगर परिषद कार्यालय व प्रांगण में रखे गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.