VHP दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ सफल समापन

0

शान ठाकुर, पेटलावद

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग पेटलावद के समापन सत्र में परम पूज्य डॉक्टर साध्वी प्रज्ञा भारती दीदी के सानिध्य में मंच पर उपस्थित महेश शर्मा, विनोद शर्मा प्रांत मंत्री, ज्योति प्रिया शर्मा वर्ग की प्रमुख एवं दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका, मातृशक्ति प्रांत संयोजिका आरती जयसवाल मंच पर उपस्थित रहे। 

साध्वी दीदी ने बहनों को अपने ओजस्वी उद्बोधन में बताया कि इस सात दिवसीय वर्ग में जो आपने मेहनत और लगन के साथ सीखा है उसे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में किस प्रकार आगे बढ़ाना है लव जिहाद जैसी घटनाओं के कालचक्र में न हम बहनों को फसना है न ही हमारी किसी बहन को फसने देना है हम अबला नहीं सबला है हमारे अंदर मां दुर्गा की देवी शक्ति है जिसने अनेक असुरों का विनाश किया है आज के कलयुग की वही देवी शक्ति हम दुर्गा वाहिनी के रूप में समाज में व्याप्त आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए आगे आना है दिखा देना है की नारी ना पहले कमजोर थी और ना आज है और ना ही कभी होगी आवश्यकता पड़ने पर रणचंडी का रूप धारण कर सकती है वर्ग का प्रतिवेदन वर्ग की प्रमुख प्रांत संयोजिका ज्योति प्रिया ने रखा। किस तरह बहने 7 दिन तक प्रातः 4:30 बजे से उठकर रात्रि 10:30 तक के कठोर परिश्रम के साथ बहनों का शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास हो। वर्ग का आभार एवं विश्व हिंदू परिषद के विषय की जानकारी वर्ग के पालक एवं प्रांत मंत्री माननीय विनोद जी शर्मा ने रखी साथ ही झाबुआ जिला मातृशक्ति जिला संयोजिका संगीता दीदी त्रिवेदी तथा दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका शिल्पा दीदी वर्मा उपस्थित रहे ! दुर्गावाहिनी की पूरी टीम में प्रियांशी कुमावत, अविका जोशी, दीक्षा लच्छेटा,भूमिका लच्छेटा, अनिका सोनी, जया भूरिया का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी मातृ शक्ति जिला संयोजिका संगीता देवेश त्रिवेदी द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.