अनूठी पहल: कबाड़ से बना दिया एक गार्डन, शुभारंभ किया सफाई कामगार ने …

0

सलमान शैख@पेटलावद

जब मन में किसी काम को करने की इच्छा और दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी काम मुश्किल नही होता है। जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया है नगर परिषद की टीम ने जिसने कबाड़ से शानदार फ्लावर गार्डन बनाया दिया। यह गार्डन एक और जहां परिषद की खूबसूरती बढ़ा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ यह आपसी एकता की भी मिसाल बन रहा है।
रविवार को इसका शुभारंभ किया गया। खास बात यह है कि शुभारंभ कार्यक्रम में परिषद की अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ एवं सीएमओ आशा भंडारी ने फीता नही काटा, बल्कि सफाई कामगार से फीता कटवाकर एक अनूठी मिसाल पेश की। शुभारंभ कार्यक्रम में उनके साथ नप. अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़, सीएमओ आशा भंडारी, पार्षद चांदनी दीपक निमजा, पप्पू पड़ियार, अनुपम भंडारी, संजय चाणोदिया सहित स्वच्छता प्रभारी शुभम देवड़ा, दिनेश चौहान, कैलाश सोलंकी आदि नगर परिषद के कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
परिषद में रखे कबाड़ का किया सदुपयोग:
गोरतलब है कि इस गार्डन को परिषद में रखे कबाड़ के सामानो का सदुपयोग करकर बनाया गया हैं। अक्सर हम गार्डन बनाने के लिए नई आकर्षक वस्तुओ बाजार से खरीदकर लाते है, लेकिन परिषद के कर्मचारियों ने परिषद में ही रखे कबाड़ को एकत्रित करकर कई आकर्षक वस्तुओ का निर्माण कर दिया और नया लुक देने के लिए पेंटिंग कर दी और फिर अलग अलग कलाकृति करकर एक गार्डन का रूप दे दिया। कहते हैं कि गार्डनिंग का शौक़ किसी नशे की तरह होता है, एक बार चढ़ गया तो आसानी से नहीं उतरता। यही नशा नगर परिषद के कर्मचारियों को भी चढ़ा और एक बेहतरीन और सुंदर गार्डन की सौगात दे दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.