श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी विशाल भगवा यात्रा, अभा हिंदू महासभा और मारुति नंदन मित्र मंडल करेगा विशेष आयोजन, तैयारियां शुरू ..

0

एक बार फिर धर्मनगरी पेटलावद भगवामय नजर आएगी। जी हां, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान हनुमान का जन्मोत्सव अखिल भारतीय हिंदू महासभा और श्री मारुति नंदन मित्र मंडल द्वारा धूमधाम से मनाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 6 अप्रैल को नगर में विशाल  भगवा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बाहर से आए कई कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इस वर्ष विशेषकर राम जी एवं हनुमान जी की 12 फिट ऊंची प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसी के साथ ही भगवा यात्रा में हनुमान जी की जीवंत झांकी
सबके मन को मोह लेगी। इस भगवा यात्रा में बड़ी संख्या में शहर सहित ग्रामीण अंचल से भक्तजन शामिल होंगे।
गौरतलब है कि हिंदू महासभा एवं मारुति नंदन मित्र मंडल द्वारा पिछले कई वर्षों से भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर विशेषकर भगवा
यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष भी भगवा यात्रा को लेकर जोरो-शोरो से तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम को
लेकर बाल बजरंग दल द्वारा नगर की सजावट की जा रही है।
हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष दीपक काग ने श्री हनुमान जी जन्मोत्सव को लेकर पेटलावद शहर सहित क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सभी भगवा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं।
प्रमुख संतो को दिया जा रहा निमंत्रण:
भगवा यात्रा के लिए समिति सदस्यों द्वारा क्षेत्र के प्रमुख संतो को निमंत्रण दिया जा रहा है। जो भगवा यात्रा में पहुंचकर श्रद्धालुओ को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
इस बार यह रहेंगे आकर्षण के केंद्र:
6 अप्रैल को निकलने वाली भगवा यात्रा में भगवान हनुमान जी की जीवंत झांकी, नासिक  ढोल पार्टी, मलखम करतब, भारत माता की सवारी, राजस्थानी नृत्य, मांदल ढोल, पुष्प वर्षा, टंट्या मामा की प्रतिमा झांकी, अलीराजपुर से शहनाई ग्रुप और पेटलावद से डीजे राज भगवा यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे और आकर्षण के केंद्र रहेंगे।
यहां से गुजरेगी यात्रा:
भगवा यात्रा की शुरुआत बामनिया रोड स्थित होटल बालाजी पैलेस से होगी, जो श्रद्धांजलि चौक, महाकाल पथ, सिटी केमिस्ट, गणपति चौक, झंडा बाजार, पीपाड़ागली, भोई मोहल्ला, गांधी चौक होते हुए मेन रोड से पुराना बस स्टैंड होकर पुनः श्रद्धांजलि चौक से थांदला रोड पर स्थित माधव कॉलोनी में श्री हाटकेश्वर महादेव एवं पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पर पहुंचेगी। जहां भगवा यात्रा का समापन किया जाएगा।
इस बार सामूहिक रूप से 11 हजार बार होगा हनुमान चालीसा का पाठ
श्री हाटकेश्वर एवं पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पहुंचने के बाद यहां 11 हजार बार हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक रूप से किया जाएगा। यहीं पर भगवा यात्रा का समापन होगा। समापन के अवसर पर भगवान महादेव एवं हनुमान जी की महाआरती उतारी जाएगी। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.