श्री हनुमान जन्मोत्सव: पूर्व राज्यमंत्री निर्मला भूरिया ने दुल्लाखेड़ी श्री हनुमान मंदिर के किए दर्शन …

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर समूचे अंचल में हुए धार्मिक आयोजन और भंडारे

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live 
पेटलावद। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को ईलाके के करीब एक दर्जन से अधिक हनुमान मंदिरों पर भक्तों का हुजूम उमडा। रामायण की चौपायी ओर सुंदरकांड पाठ के स्वर अलसुबह चार बजे से ही शुरू हो चुके थे। पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। हनुमान मंदिरों पर जय हनुमान ज्ञान गुण सागर सुनाई देती रही।

दुल्लाखेड़ी में दर्शन के लिए पहुंची पूर्व राज्यमंत्री:
दुलाखेडी हनुमान घाटी पर धार्मिक आयोजन हुआ। यहां दर्शन के लिए पूर्व राज्यमंत्री और पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया पहुंची। उनके साथ दुल्लाखेड़ी के पूर्व सरपंच देवीसिंह निनामा भी मौजूद रहे। यहां दर्शन के बाद त्यागी बाबा देवादास जी फलाहारी महाराज का आशीर्वाद भी उन्होंने प्राप्त किया।
नगर में भी हुआ आयोजन:
नगर के शंकर मंदिर पर हनुमान प्रतिमा के समक्ष व पम्पावती नदी के किनारे स्थित खेडापति हनुमान मंदिर व बडा रामजी मंदिर स्थित बजरंग बली मंदिर पर अल सुबह 4 बजे से यज्ञ शुरू हो गया। इसी प्रकार शनि मंदिर, सुभाष मार्ग पर श्री वीर हनुमान मंदिर, थांदला मार्ग, रूपगढ मार्ग के पूर्वामुखी हनुमान प्रतिमाओं का भी विशेष श्रंगार किया गया तो हवन, पूजन, सुंदरकांड के बाद प्रसादी वितरण हुआ।
दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर हुआ हवन का आयोजन:
शहर के वार्ड क्रमांक 6 में श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर भी धार्मिक आयोजन किया गया। इसके बाद महाआरती का आयोजन हुआ। महाआरती के बाद महाप्रसादी वितरीत की गई। वहीं नगर से 2 किलोमीटर दुर खोरिया गांव में भी हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.