पेटलावद की राजनीति में आया नया भूचाल; चुनाव लडने के पूरे मूड में जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, लिया नामांकन …

0

सलमान शैख@ पेटलावद
जिसका डर था वही हुआ। आखिरकार नाम निर्देशन पत्र जमा और लेने के दूसरे दिन पेटलावद की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आ गया। जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने आज निर्वाचन कार्यालय से अपना नामांकन लिया है। माना जा रहा है वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने के पूरे मूड में है। वे भाजपा से बगावत करेंगे या नही यह नाम वापसी के बाद पता चलेगा। हालांकि इसकी प्रबल संभावनाएं राजनीतिक जानकार तलाश रहे है। माना जा रहा है भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी से कई बड़े भाजपा नेता खासे नाराज है और इसी नाराजगी का नतीजा है कि जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने नामांकन लिया है। बड़ा सवाल यह है कि क्या इस बार भी भाजपा में बगावत देखने को मिलेगी या फिर संगठन अपने रूठे नेताओं को मनाने में कामयाब रहेगा। यह आने वाले दिनों में पता चलेगा।
*बदलेगा राजनीतिक समीकरण:*
राजनीतिक सूत्रों की माने तो अगर रमेश सोलंकी इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े रहते है तो फिर पेटलावद विधासनभा सीट का समीकरण पूरी तरह से बदल जाएगा। अंत तक कोई भी ये नही कह सकेगा कि जीत किसकी झोली में जाएगी। देखा जाए तो भाजपा कांग्रेस के लिए इस बार जीत की राह काफी कठिन होने वाली है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में भी बगवात अब सामने आ चुकी है। पहले दिन नाम निर्देशन पत्र ले जाने वाले अकमल मालू डामर ने दूसरे दिन अपना नामांकन जमा भी कर दिया। इस दौरान उनके साथ उनके सैकड़ो समर्थक भी मौजूद रहे। पूरे लाव लश्कर के साथ वे निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन जमा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.