देशभक्ति गीतों ने बांधा समां…बटोरी तालियां…

गरिमामय ढंग से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस...; मंच पर दिखी भारत की संस्कृति ..

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live 
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, तेरी मिट्टी में मिलजावा जैसे देशभक्ति गीतों पर नृत्य करते स्कूली छात्र-छात्राएं, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम राइज स्कूल ग्राउंड पर सांस्कृतिक समारोह आयोजित हुआ। आम नागरिक भी इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान देश के वीरों के शौर्य और बलिदान को गौरवान्वित करने वाले शानदार आयोजन के वे गवाह बने और देशभक्ति के गानों की स्वर लहरियों पर लोग झूमने को मजबूर हो गए।
गुरुवार को गणतंत्र दिवस पुरे जिले में धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ठंड के बावजूद सुबह स्कूल के छात्र छात्राएं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम्, विजय विश्व तिरंगा ऊंचा रहे हमारा आदि देश भक्ति गीत के नारों से गूंज उठा। पेटलावद नगर में ध्वजारोहण का मुख्य आयोजन सीएम राइज स्कूल में और नगर परिषद में हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ ने नपं में ध्वजारोहण किया।
सीएम राइज स्कूल के ग्राउंड में आयोजित हुए मुख्य समारोह में शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रशासनिक, सामाजिक, खेल आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालों को सम्मानित किया गया। सुबह 8 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर नगर के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिक ने मल्यार्ण किया। इसके बाद सभी नगर परिषद पहुंचे। यहां नगर परिषद अध्यक्ष ललिता गोयेश गामड़ ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पुलिस जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद कार्यक्रम के नप अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद मिठाई का वितरण भी किया गया। इसके पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में विशेष आयोजित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने शांति और भाईचारे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन में छोड़े गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी विशेष अतिथि एसडीएम आईएसएस अनिल कुमार राठौर, नपा अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ एवं समस्त पार्षद थे।
*जगह जगह फहराया गया तिरंगा-*
गणतंत्र दिवस पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। शासकीय-आशासकीय शिक्षण संस्थाओं, कार्यालयों में संस्था प्रमुखों द्वारा झंडावंदन किया गया। जिसको लेकर उत्साह उल्लास और राष्ट्रभक्ति का माहौल रहा और लोगों ने खुशियां मनाई।
इस अवसर पर एसडीओपी सोनू डावर, थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल, तहसीलदार जगदीश वर्मा, सीएमओ आशा भंडारी, नपा उपाध्यक्ष किरण संजय कहर, पार्षद मुकेश परमार, श्रीमती इंद्रा मुकेश पड़ियार, कन्ना मेड़ा, ममता गुजराती, गौतम गेहलोत, अनुपम भंडारी एवं समस्त पार्षदगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।
*मदरसे में सदर ने किया ध्वजारोहण:*
नगर के पंपावती नदी किनारे स्थित मुस्लिम समाज के मदरसे में समाज के सदर जावेद लोदी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर तमाम युवा और वरिष्ठजन शामिल थे। यहां ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद मिठाई का वितरण किया गया। समाज के सदर ने इस मौके और कहा हमारे देश में विभिन्न धर्म, जाति, संस्कृति और भाषाएं साथ-साथ फलती-फूलती हैं।विविधता में एकता कि यह एक अनूठी विशेषता है और हमें उन अधिकारों, विशेषाधिकारों को बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए जो हमारा संविधान हमें देता है।
*देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल-*
यहां शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे में विभिन्न स्कूलों ने छात्र-छात्राएं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी गई।
उन्होंने देशभक्ति, क्षेत्रीय भाषा, संस्कृति, वेशभूषा और विशेषता के साथ इतिहास के पात्रों को मंच पर जीवंत किया। हर गीत, हर प्रस्तुति पर जम कर तालियों और जयकारों के साथ डोम में बैठे सैकडो दर्शक बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। साथ ही नर्सिंग कालेज के छात्र छात्राओं ने कोरोना महामारी की भयावह स्थिति और हमारे जुनून को तेरी मिट्टी में मिल जवां गीत के साथ प्रस्तुत किया।
*अतिथियों द्वारा दिया गया सम्मान-*
सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी विशेष अतिथि एसडीएम आईएसएस अनिल कुमार राठौर, नपा अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकारगण व अन्य सम्मान किया गया।
*यहां भी हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम-*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यायलय में न्यायाधीशों ने ध्वजारोहण किया। कांग्रेस ने विधायक निवास पर ध्वजारोहण किया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वालसिंह मेड़ा मौजद रहे। इसी के साथ पत्रकार कार्यालय पर संजय पी. लोढ़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती के चरणों मे पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष मनोज जानी, नगर अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा, पूर्व तहसील अध्यक्ष मोहन पड़ियार, मनोज पुरोहित, वीरेंद्र भट्ट, मुकेश सिसोदिया, सुरेश मूलेवा, प्रकाश पड़ियार, सलमान शेख, राकेश गेहलोत, चंदू राठौड़, निलेश सोनी, शानू ठाकुर, सुनील खड़े, मनोज गेहलोत, पीयूष पटवा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.