पेटलावद जयस सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सानिध्य मे होगा आदिवासी बचाओ पैदल यात्रा का आगाज

0

जयस सामाजिक संगठन की आयोजित बैठक में आदिवासी वर्ग के विभिन्न ज्वलंत विषयों पर चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत निष्कर्ष निकाला गया कि आदिवासी वर्ग के सर्वांगीण विकास (शिक्षा , स्वास्थ्य ओर रोजगार सहित) के लिऐ सामाजिक जन चैतना की आवश्यकता है । इस हेतु सुझाव आया कि आदिवासी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिऐ आवश्यक ज्वलंत विषयों के साथ , पेटलावद क्षैत्र में क्यों न एक जन चैतना रैली का आयोजन रखा जाऐ ? इस हेतू सभी कार्यकर्ताओं ने *आदिवासी बचाओ पैदल यात्रा* के नाम से पेटलावद विधानसभा क्षैत्र में आदिवासी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिऐ जनजागरण करने का आमराय से प्रस्ताव पारित किया।

यह यात्रा आगामी 3 सितम्बर से पेटलावद तहसील के करनगढ़ ग्राम स्थित माही नदी से आरम्भ होगी ।जो कि बामनिया अमरगढ़ – कोदली -झौंसर – मोहनकोट होती हुई कालीदेवी जाऐगी ।वहाँ से झकनावदा , बोलासा ,बेकल्दा , हमीरगढ़ , बरवेट , सारंगी , कसारवड़ी , मोहनपुरा , मांडन , मठमठ , गुणावद , घुघरी , करवड़ , डेहंडी , रामगढ़ , करड़ावद होती हुई पेटलावद आकर यात्रा का समापन एक जनसभा के आयोजन के साथ समापन किया जाऐगा ।यात्रा में जयस एवम् अन्य आदिवासी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी/ कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.