समानता और ज्ञान के प्रतीक हैं बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर: पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया

पेटलावद में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती, निकाली गई विशाल वाहन रैली...

0

पेटलावद। बाबा साहेब के संघर्ष के कारण ही दलित समाज को जीवन में मुकाम हासिल हुआ। बाबा साहेब समानता और ज्ञान के प्रतीक हैं। बाबा साहेब खुद की क्षमताओं पर यकीन रखते थे। उनका मानना था कि अगर व्यक्ति को खुद पर भरोसा है तो वह बड़े से बड़ा काम भी आसानी से कर सकता है।

यह बाते पूर्व राज्यमंत्री और पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। शुक्रवार को संविधान निर्माता विश्वरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शहर के अंबेडकर कालोनी नई बस्ती पर कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहेब जन्मोत्सव समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया , कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में नप अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ ने की। वहीं अतिथि के रूप में तहसीलदार, अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश वसुनिया, अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश जाटव, नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी विशेष रूप से उपस्थित हुए। अतिथियों ने डॉ.अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत भाषण अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश जाटव ने दिया। इसके बाद अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश वसुनिया ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम गामड़, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर लाल भटेवरा, अजाक्स संघ के बालू सिंह गामड़, सरपंच संघ के अध्यक्ष कांतिलाल भाभर, कु. नव्या मुकेश सिसोदिया, कु. कुंता भीमा जाटव ने विश्वरत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके अलग-अलग संघर्ष की कहानी पर उद्बोधन दिए।
सुश्री भूरिया ने आगे कहा कि हमारे संविधान शिल्पी डा. आंबेडकर न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। हम सभी को उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करके संकल्प लेकर राष्ट्रहित में काम करना चाहिए। उन्होंने देश को एक माला में जोड़ने का कार्य किया।
नप अध्यक्ष श्रीमती गामड़ ने अपने उद्धबोधन में कहा की हमें बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जिंदगी से सीख लेकर एक अच्छा जीवन जीना चाहिए। बाबा साहब की जिंदगी में कई बार विषम परिस्तिथियां आईं, लेकिन वह कभी परिस्थितियों के आगे झुके नहीं, बल्कि डटकर उनका मुकाबला किया। इसलिए हम सभी को भी कभी परिस्थितियों के आगे झुकना नहीं है, बल्कि डटकर मुकाबला करना है व धैर्य को हथियार बनाओ। व्यक्ति में कुछ भी हासिल करने के लिए धैर्य होना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को दिया गया सम्मान
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के प्रतिभावान बच्चों जिनके परीक्षा परिणाम अच्छे प्रतिशत  हुए थे, उनको बाबासाहेब का चित्र, बाबा साहब जीवन परिचय की बुक, बाबा साहब चित्र वाला पेन, एवं सम्मान शील्ड देकर उनका सम्मान किया गया।

इन्होंने किया बाबा साहेब प्रतिमा पर माल्यर्पण

बाबा साहेब प्रतिमा पर हिंदू जागरण मंच पेटलावद के प्रमुख प्रकाश प्रजापत व उनके सदस्यों द्वारा एवं मुस्लिम समाज की ओर से जावेद लोदी सदर, जयस सामाजिक संगठन से विजय गामड़ एवं उनके सदस्य, आदि अनेक भीम अनुयाई संगठनों एवं छात्र संगठनों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

निकाली गई विशाल वाहन रेली:
डॉक्टर अंबेडकर जी की जयंती के मौके पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा साहेब जन्मोत्सव समिति द्वारा नगर में विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गो से निकली गई , बाबासाहेब की विशाल वाहन रैली का पुराना बस स्टेंड पर नगर परिषद पेटलावद स्वागत किया गया।
यह रहे विशेष रूप से उपस्थित
कार्यक्रम में विशेष रूप से डेरीज व बलाई महासंघ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिसोदिया, कार्यक्रम संयोजक मनोज परमार, रामलाल धानुक, पवन अटकान, भेरूलाल पडीयार, जितेंद्र जाटव, विनोद परमार, रोशन सिंह सिंगाड़, प्रीतम सिंह मुनिया, रविदास मित्र मंडल आदि भीम अनुयाई उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश यादव द्वारा किया गया वहीँ कार्यक्रम का आभार वार्ड क्रमांक 8 पार्षद श्रीमती ममता गुजराती द्वारा माना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.