गुलाबसिंह जी बहुत ही सहज व सरल इंसान थे, हमेशा याद किए जाएंगे: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह आकाश जी चौहान

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live 
पेटलावद। बीते दिनों 16 मई को सेवा भारती मालवा प्रांत कार्यकारणी सदस्य अजमेर जी भाभर के पूज्य पिताजी श्री गुलाबसिंहजी भाभर का स्वर्गवास हो गया था। उनके स्वर्गवास से पेटलावद के ग्राम चारणपुरा ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
उनके स्वर्गवास के बाद परिजनों ने मिलकर एक अनूठी पहल करते हुए सेवा भारती संगठन, भीमा नायक वनांचल और हेडगेवार स्मारक समिति को 11-11 हजार रुपए की राशि का चैक प्रदान किया। इस दोरान सेवा भारती संगठन के प्रांत संगठन मंत्री रूपसिंह जी नागर ने कहा गुलाब सिंह जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन जन-सेवा में समर्पित किया। हमेशा सामाजिक कार्यों में सेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का क‌र्त्तव्य बनता है।
देश के गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सेवा भारती का अहम योगदान है। सेवा भारती के इस सेवा भावी योगदान से देश और समाज में उन्नति के नए मार्ग खुल रहे हैं।
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह आकाश जी चौहान ने कहा कि गुलाबसिंह जी बहुत ही सहज व सरल इंसान थे। चाहे गरीबों की मदद की बात हो या फिर समाज के उत्थान की। वे अपनी सक्रिय भूमिका निभाते थे। समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा सक्रिय बने रहे। उनके इस योगदान के लिए गुलाबसिंह जी हमेशा याद किए जाएंगे।
इस अवसर पर सह जिला कार्यवाह कैलाश जी मालीवाड़, खेमसिंह जी जमरा के साथ परिवार के नरेंद्रसिंह जी, अजमेर सिंह जी, देवेंद्र जी सहित पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी और कार्यकर्ता एवं सामाजिक क्षेत्र के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.