E’XCLUSIVE: LIC अफसर के हत्यारे सीरियल चाकूबाज को पकड़ने पेटलावद पहुची इंदौर पुलिस, फिर क्या हुआ..?

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live

एलआईसी अफसर की हत्या और सीरियल चाकूबाजी के आरोपित को पकडऩे के लिए आज मंगलवार को इंदौर पुलिस पेटलावद पहुंची, लेकिन यहां भी उन्हें खाली हाथ लोटना पड़ा। इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि वह पेटलावद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था और यहां छिपा हुआ है। अलसुबह इंदौर पुलिस पेटलावद पहुंची और तमाम जगहो पर दबीश दी, लेकिन वह नही मिला। हालांकि पुलिस उसके रिश्तेदार को यहां से अपने साथ ले गई।

दरअसल, द्वारकापुरी थाने के फूटी कोठी चौराहे पर बुधवार रात समीप नशे में एक बदमाश ने सूर्यदेव नगर निवासी यतिन पीसे की लूट के लिए चाकू मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश ने लूट के लिए सीरियल चाकूबाजी करते हुए पहले एटीएम से निकले बीमा कंपनी के अधिकारी यातिन पीसे पर हमला कर जान ले ली, फिर आरोपित ने पुष्कर प्रधन और राजेश को भी चाकू मारा था। इस घटनाक्रम में एक मुख्य संदेही हिरासत में बैठा है। पुलिस को जानकारी मिली कि वारदात में राहुल पिता शेरसिंह ठाकुर निवासी देवास नाका का हाथ हो सकता है। राहुल पूर्व में भंवरकुआं थाने के समीप एक हॉस्टल में चोरी कर चुका है। वह नशे मेंं ही वारदातो को अंजाम देता है।

राहुल मुख्य संदेही इसलिए पहले उसकी पकड़ जरूरी:

आज मंगलवार को एक टीम पेटलावद भेजी, क्योकि राहुल की लोकेशन पेटलावद मिली थी, लेकिन शाम तक खाली हाथ लोट गई।यहां से टीम जरूर उसके रिश्तेदार संजय पंवार को साथ मे ले गई। मामले में पुलिस उन लोगो की भी मदद ले रही है जिनके साथ घटना हुई है। सबसे पहला गवाह उस छात्र को बनाया है जिससे मोबाइल लूटने का प्रयास हुआ। दूसरा गवाह व्यवसायी पुष्कर प्रधान है। दोनो ने राहुल का फोटो देखकर उसी पर शक जाहिर किया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर दावा किया कि आरोपितो का हूलिया क्षैत्र के बदमाश अंशुल यादव से मिल रहा है। पुलिस ने उसकी तलाश की तो शुकवार दोपहर वह वकील के माध्यम से खुद थाने में पेश हो गया। पुलिस के मुताबिक अंशुल व अन्य संदेहियो से पुलिस को अहम सुराग मिले है। दो बदमाश चिह्नित कर लिए है। दोनो शराब व नाईट्रावेट के नशे में घटना करते है। वहीं इसमें एक राहुल मुख्य संदेही है। इसलिए जब तक वह पुलिस की पकड़ में नही आ जाता तब तक मामले का खुलासा नही हो पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.