सलमान शैख़। पेटलावद
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की तबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। 40 दिनों में आबकारी टीम ने 419 जगहों पर दबिश दी। जहां से लाखों की अवैध शराब जब्त की गई।जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग पेटलावद ने जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा के निर्देशन में 10 मार्च से 19 अप्रेल तक के बीच पेटलावद क्षेत्र में 419 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई करते हुए कुल 2 हजार 982 बल्क लीटर अवैध मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत ₹5 लाख 63 हजार 810 आंकी गई है को बरामद और जब्त किया। टीम ने आरोपीयो के विरुद्ध मप्र आबकारी एक्ट की धारा 34 एवं 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
इसी प्रकार आज ग्राम धतुरिया से 990 बल्क लीटर अवैध मदिरा एवं महुआ लाहन से मदिरा विनिर्माण में प्रयुक्त सामग्री को टीम ने अपने कब्जे में लेकर जप्त किया।
इन सभी कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में एडीईयो आनंद रणबीर, आबकारी उप निरीक्षक केएस मांगोदिया, एसआई विकास वर्मा आरक्षक ईश्वरलाल धींगा व कुँवसिंह डावर आदि की अहम भूमिका रही।