E’XCLUSIVE: दंगाइयों ने बरसाए पत्थर, जबाव में पुलिस ने भांजी लाठी, छोड़े अश्रु गैस …

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live…
दंगाइयों को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। दंगाइयों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए। जवाब में पुलिस बल ने उन पर लाठियां बरसाई। अश्रु गैस के गोले दागे। दंगाई नहीं माने तो हवाई फायर भी किया। तब जाकर दंगाई काबू में आए।
यह सब कुछ हुआ पुलिस की बलवा परेड रिहर्सल में। जी हां, पुलिस जवानों को दंगा और भीड़ से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।
यह ट्रेनिंग पुलिस थाना परिसर के पीछे ग्राउंड में दी जा रही है, जिससे क्राइम कंट्रोल के जवान दंगा और भीड़ जैसे आपात स्थिती में आसानी से निपट सकें। बलवा परेड में लाठी, गन, एयर गन पार्टी बनाकर उपद्रव करने वालों को काबू में करना बताया गया। हालांकि परेड में हवाई फायर पर उपद्रवी डरने के बजाए पुलिस पर पथराव करते रहे।
एसडीओपी बबिता बामनिया व टीआई नरेंद्र वाजपेयी ने बताया कि पेटलावद थाने में ये पहली ट्रेनिंग है, इस ट्रेनिंग के बाद पुलिस के जवानों को दंगा और भीड़ पर निपटने में काफी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग से हमारे जवान आपात स्थिती में निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.