CM डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

आगामी 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में पेटलावद में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ तेज हो चुकी हैं। इस संबंध में मंगलवार कलेक्टर नेहा मीना ने कार्यक्रम से जुड़ी संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सबसे पहले मुख्यमंत्री के आगमन के लिए बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड पर सुरक्षा एवं बैरिकेडिंग की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु निर्धारित व्यवस्थाओं को गरिमामय और सुचारू रूप से संपन्न करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हेलीपैड पर की जाने वाली हर व्यवस्था समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूर्ण की जानी चाहिए, जिससे मुख्यमंत्री का आगमन बिना किसी बाधा और विलंब के संपन्न हो सके। 

इसके उपरांत कलेक्टर नेहा मीना ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदर्शनी स्थल पर तैयारियों की प्रगति का जायजा लिया तथा निर्देश दिए कि प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं की झलक व्यवस्थित, आकर्षक और जनहितकारी स्वरूप में प्रदर्शित की जाए। उन्होंने लोकार्पण की व्यवस्थाओं और मंच व्यवस्था की भी समीक्षा की तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि मंच पर बैठने की व्यवस्था, ध्वनि-प्रसारण प्रणाली, प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट कार्य समय-सीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएं। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर आमजन की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

उन्होंने अस्थायी चिकित्सालय की स्थापना, एम्बुलेंस की उपलब्धता, अग्निशमन वाहन की तैनाती, पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह मुस्तैद रहें। यातायात और भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से कलेक्टर ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल, मार्ग व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की संपूर्ण रूपरेखा समय से तैयार कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात पूरी तरह सुचारू बना रहे, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए। इस दौरान प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.