शान ठाकुर, पेटलावद
आगामी 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में पेटलावद में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ तेज हो चुकी हैं। इस संबंध में मंगलवार कलेक्टर नेहा मीना ने कार्यक्रम से जुड़ी संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सबसे पहले मुख्यमंत्री के आगमन के लिए बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड पर सुरक्षा एवं बैरिकेडिंग की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु निर्धारित व्यवस्थाओं को गरिमामय और सुचारू रूप से संपन्न करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हेलीपैड पर की जाने वाली हर व्यवस्था समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूर्ण की जानी चाहिए, जिससे मुख्यमंत्री का आगमन बिना किसी बाधा और विलंब के संपन्न हो सके।
