72 घंटे में डकैत गैंग को पुलिस ने पकड़ा तो नगरवासियों ने पुलिस अधिकारियों का कर दिया सम्मान

0

शान ठाकुर, पेटलावद
पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन में पेटलावद पुलिस लगातार अपनी सक्रिय भूमिका बनाए हुए हैं। एसडीओपी अनुरक्ति सबनानी और थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया के मार्गदर्शन में पेटलावद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। बीते दिनों में हुई आपराधिक गतिविधियों और वारदातों का पुलिस ने तत्परता के साथ खुलासा किया है। पुलिस ने हाल ही में मेडिकल संचालक विनोद जेन के साथ हुई लूट की वारदात में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 72 घंटे के भीतर अपराधी पुलिस के गिरफ्त में है। पुलिस की सक्रिय भूमिका को देखते हुए नगर वासियों ने पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद दिया और एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी सुश्री अनुरक्ति सबनानी एवं पेटलावद थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया का फूलों की माला पहनकर स्वागत और सम्मान किया एवं पुलिस अधिकारियों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया गया। नगर वासियों ने कहा कि हमारी पुलिस हमारी सुरक्षा में तत्पर है जिसके कई उदाहरण पेटलावद पुलिस पेश कर चुकी है, हम हमारी पुलिस को सैल्यूट करते हैं। इस दौरान पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, मेडिकल संचालक विनोद जेन सहित पत्रकारगण व अन्य नगरवासी मोजूद थे।

पत्रकार वार्ता का विवरण

जिले में लूट, डकैती, चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक पद्म‌विलोचन शुक्ल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपालसिंह महोबिया एवं समस्त एस.डी.ओ.पी. के मार्गदर्शन में समस्त धाना व चौकी प्रभारियों को पेट्रोलिंग एवं गश्त तेज करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशो के पालन में दिनांक 01.08.2015 को चौकी सारंगी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति यूनियन बैंक सारंगी में डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों, एस.डी. ओ.पी. पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी एवं डीएसपी अजाक झाबुआ कमलेश शर्मा को सुचित कर, उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद द्वारा दो टीमों का गठन कर मौके पर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम ने सतर्कता एवं रणनीति के साथ बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया।

इन्हें डकैती की योजना बनाते पकड़ा
गिरफ्तार आरोपी
1. सोनु पिता गोविन्द बास्केल (उम्र 20), निवासी ग्राम दूरानी, थाना धामनोद, जिला धार
2. अभिषेक पिता रमेश मानठाकुर (उम्र 20), निवासी बड़वाह, जिला खरगौन
3. पियुष पिता चन्द्रदेव गिरी गोस्वामी (उम्र 21 निवासी राजगढ़, जिला धार
4. शिवा पिता हरमसिंह अलावा (उम्र 30), निवासी अलिराजपुर
5. मुकुंज पिता राकेश अग्रवाल (उम्र 20), निवासी सरदारपुर, जिला धार
6. अंकित पित्ता श्रीकांत पटेल (उम्र 30), निवासी महता, जिला दाहोद, गुजरात, समस्त आरोपी हाल मुकाम इन्डोरामा जिला धार।

आरोपियों से जप्त सामग्री:
गोफन, पत्थर, लाल मिर्च पाउडर
3 लोहे की सब्बत ( बड़ी, छोटी)
1 तेज धारदार फालिया
मोटरसाइकिल
पल्सर (क्रमांक 009 ZY 6024)
टीवीएस राइडर (क्रमांक: MP09 ZY 4720)

झपटमारी की घटना का भी हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दिनांक 30.07.2015 की रात्रि लगभग 09:00 बजे सिटी कैमिस्ट मेडिकल स्टोर, अंबिका चौक, पेटलावद के व्यापारी विनोद जैन से की गई झपटमारी की घटना को भी स्वीकार किया। तूट में जप्त सामग्री: 29,500 नकद एवं बैग जप्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.