चुनावी महायज्ञ में डाली आहुतियां, ग्रामीण क्षेत्र में बंपर वोटिंग तो नगरीय क्षेत्र में उत्साह की कमी

0

जीवनलाल राठौड़, पेटलावद
लोकतंत्र के महायज्ञ मे बुधवार को क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मतों की आहुति देकर मतदान को सफल बनाया। पेटलावद विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 195 के लिए सभी 317 बूथों पर प्रशासन द्वारा चाक चैबंद व्यवस्था के बीच प्रात 8 बजे से मतदान प्रारंभ करवाया और धीरे धाीरे यह क्रम परवान चढ़ते हुए दिखाई दिया, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं ने बढ़-चढकर हिस्साा लिया और मतदान केन्द्रों पर लम्बी लम्बी भीड देखनो को मिली। वही शहरी क्षैत्रों में मतदान के प्रति उत्सकुता कम दिखाई दी। साथ ही नगरीय क्षैत्र में मतदाताओं का आकर्षण नोटा की और भी जाने की प्रबल सभांवना हुई।

ईवीएम मशीनो मे आई खराबी
मतदान प्रारंभ होते ही कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीन की खराबी की सूचना मिली। बावडी मतदान केन्द्र पर मतदान का समय प्रारंभ होते ही मॉकपोल के बाद मशीन में गड़बड़ी आ गयी जिसके चलते लगभग 8.30 बजे तक मतदान प्रारम्भ नही हो सका। वही नगर के बूथ कमंाक 95 पर भी मशीन की तकनीकी खराबी के चलते मतदान कुछ समय प्रभावित हुआ। वही बनी व जमुनिया, गुलरीपाडा ,मुलथानिया क्षेत्र में भी ईवीएम मशीन में गडबडी की शिकायते मिली। जिसे तत्काल एआरओ और मतदानकर्मियों और तकनीकी टीम द्वारा ठीक किया गया।

ईवीपेट मशीन से लग रही देर
चुनाव आयोग के द्धारा निष्पक्ष मतदान करवाने की कवायद के चलते इस बार ईवीपेट को ईवीएम मशीन से जोडा गया हैं जिसमे मतदाता द्वारा किए गए मतदान की पर्ची ईवीपीपैटमशीन में 7 सेकंड तक दिखाई देती और 7 सेंकड के इस अतराल में मशीन धीरे धीरे चलती है जिससे लोगों द्वारा मतदान मे मशीन धीरे चलने की बात भी कहते हुए सामने आई।

दिखने को मिली लंबी लंबी कतारे
मतदान प्रारम्भ होने के शुरूआती दौर में ही ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं मतदान करने के लिये घर से निकलकर मतदान केन्द्रो पर पहुचने लगे जहां पर लम्बी लम्बी लाइने भी देखने को मिली मतदान केन्द्रो पर मतदान कर्मचारियों व पुलिस द्वारा टोकन बांटकर बिठा दिया गया और बिना परेशानी के नम्बर आने पर मतदाताओं ने मतदान किया। वही तय समय सीमा 5 बजे के बाद भी कई ग्रामीण मतदान केन्द्र पर मतदान जारी रहा मतदाताओ को मतदान केन्द्र की सीमा मे प्रवेश करवाने के पश्चात प्रत्येक मतदाता से मतदान करवाया गया। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग 6 बजे तक मतदान चलता रहा।

मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ का स्वागत
पेटलावद विधानसभा क्षैत्र मे चुनाव आयोग द्वारा कई मतदान केन्द्रो को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप मे तैयार किया गयां संारगी के बूथ क्रमांक 45 पर मतदान कर्मचारियों व आंगनवाडी कार्यकताओं द्वारा मतदाताओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वही पेटलावद के बुथ कमांक 95-87 व जामली के मतदान केन्द्र सहित कई मतदान केन्द्रो पर आंगनवाडी कार्यकताओं के द्धारा मतदान करने वाली महिलाओ के छोटे छोटे बच्चो को खिलौने व दूध व गुड चना देकर बच्चो के रखने की व्यवस्था की गयी थी। तकि छोटे बच्चो की माताऐ बिना किसी परेशानी के अपना मतदान कर सके वही गर्भवती महिलाओ के लिय भी आगनवाडी कार्यकताओ व ए एन एम व आशा कार्यकताओ के द्धारा मतदान करवाने मे पुरा पुरा सहयोग किया गया।

दिव्यांग व सबसे वृद्ध मतदातओ ने किया मतदान
नगर के बूथ कंमाक 88 पर 104 वर्षीय वद्ध भुरा पिता तेजाजी मुलेवा वही जामली के बुथ कमां 147 पर 90 वर्षीय अम्बाराम पिता राणछौड पेटलावद के बुथ कमांक 84 पर 90 वर्षीय सुडीबाई हेमाजी परमार व बुथ कमंाक 83 पर दिव्यांग धमेन्द्र को मतदानकर्मीयो व परिजनो की सहायता से मतदान करवाया गया। वही बुथ कमंाक 83 पर रिटनिग अधिकारी हर्षल पंचोली ने अपने मत का उपयोग किया था। प्रत्याशी वालसिह मेडा ने भी अपने अपने मतदान केन्द्रो पर जाकर मतदान किया।

कई लौटे बिना मतदान के
नगर सहित ग्रामीण क्षैत्रा में मतदाता जब मतदान केन्द्रो पर अपना मतदान करने गये तो उनके नाम मतदाता सुची से गायब मिले और उन्हे मतदान किये बगेर बेरंग लौटना पडां नगर के प्रदीप कुमरावत, पियुष पटवा, मुकेश यादव उदय नागर जब मतदान के लिये पहुचे तो उनके व उनके परिवार के कई सदस्यो के नाम मतदाता सुची मे नही थे। वही घुघरी के बुथ कमांक 29 पर युवक राकेश कटारा का नाम मतदाता सुची कमांक 43 पर दर्ज हे। और जब वह मतदान करने पहुचा तो पीठासीन अधिकारी के द्धारा बताया गया की उसका मतदान पोस्ट बेलेट के माध्यम से हो गया है। उल्लेखीनय है कि राकेश कटारा शासकीय सेवक नही है उसका वोट किसी सरकारी कर्मचारी के द्धारा पोस्टल वोट के माध्यम से डाल दिया गया। इसी तरह से कई मतदाताओ के द्धारा उनका नाम मतदाता सुची मेें नही होने की शिकायते मिली ।

बाछीखेडा पर रहा विरोध कायम
सबसे कम मतदान वाला बुथ 60
पेटलावद विधानसभा के बाछीखेड पंचायत में गा्रम पंचायत भवन के निमार्ण को लेकर लगभग 2 माह से कतीजापाडा फलिया के लोगो से विवाद चल रहा है। और जिसके चलते बुथ कमांक 60 के मतदाताओ के द्धारा लगभग 2 माह पुर्व ही प्रशासन के सामने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था और ग्रामीणे केो मनाने के लिय एसडीएम हर्षल पंचोली व जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना बाछीखेडा गये थें लेकिन अपनी समस्या का हल नही होने के चलते ग्रामीणे के द्धारा मतदान के बहिष्कार की घोषण पर अडिग रहे और अंत तक 27 पुरूष व 32 महिला कुल 59 मतदाताओ के द्धारा बुथ कमंाक 60 पर मतदान किया गया था। इस तरह से इस बुथ पर सबसे कम 7 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ।

वोट प्रतिशत
प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए पिछले एक माह से विभिन्न प्रकार के स्वीप प्लान बनाकर मतदाताओं के मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। जिसके चलते मतदान के अंतिम समय तक ग्रामीण मतदान केन्द्रो पर बंपर वोटिग हुई। जिसमे कुल पुरूष मतदाता प्रतिशत 75.36 प्रतिशत वही महिला मतदाता प्रतिशत 76.19 सहित कुल पेटलावद विधानसभा में लगभग 75.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से 2 लाख 47 हजार 551 मतदाताओ मे से 1 लाख 87 हजार 582 मतदाताओ ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। वही पुरूष मतदाताओ की संख्या 93 हजार 110 रही वही महिला मतदाताओ की संख्याा 94 हजार 470 रही वही अन्य के 2 वोट विधानसभा चुनाव मे डाले गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.