54 हजार 57 साधकों ने ली रामनाम की दीक्षा : अमृतवाणी व मधुर भजनों में जुटे हजारों धर्मावलंबी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रभु आपकी कृपा से मेरे सब काम हो रहे है, जैसे भजनों के बीच 7 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति में 5457 लोगों ने रामनाम की दीक्षा ग्रहण की जिसमें 2913 पुरूष और 2544 महिलाओं ने दीक्षा ली। पेटलावद में एतिहासिक रामनाम दीक्षा का कार्यक्रम नववर्ष की बेला पर सोमवार को संपन्न हुआ, इतनी बड़ी संख्या में दीक्षा का आयोजन पेटलावद में पहले नहीं हुआ। श्री रामशरणम् समिति झाबुआ के तत्वावधान में रामनाम दीक्षा सम्पन्न हुइ। स्थानीय प्रेम सागर गार्डन में सोमवार प्रात: 10 बजे अमृतवाणी पाठ, संकीर्तन के बाद राम नाम दीबा ब्रम्हलीन स्वामी सत्यानंदजी, पूज्य प्रेमजी महाराज एवं डॉ. विश्वामित्र मसा की सूक्ष्म उपस्थिति में दीक्षा प्रदान की गई, आध्यात्मिक आयोजन के लिए बेत्र की जनता का हुजूम इस प्रकार उमड़ा जैसे कोई मेला लगा हो और वहीं व्यवस्थाएं कुशलता पूर्वक इस प्रकार संचालित हो रही थी, जिसे किसी के निर्देश पर सब कुछ शांत भाव से चल रहा हो। दीक्षा स्थल पर लगभग 7 हजार से अधिक जनमानस था किंतु अनुशासन और शांति इस कदर की कोई सूई भी गिरे तो आवाज आ जाए। अनुशासन इतना की इतने बड़े जनसमुदाय में एक भी मोबाइल की आवाज नहीं। लगभग 2 घंटे चले कार्यक्रम में राम नाम की धुन, भजन, अमृत वाणी का पाठ और दीक्षा का कार्यक्रम चला। दीक्षा समाप्त होने के पश्चात जो हुजूम निकला उससे पेटलावद नगर के मुख्य मार्गों पर भीड़ ही भीड़ लग गई। इस अध्यात्मिक आयोजन में स्वामी सत्यानंद धर्मार्थ ट्रस्ट,नई दिल्ली से राजेश शर्मा की विशेष उपस्थिति एवं श्रीरामशरणम झाबुआ से वरिष्ठ साधक आनंदविजय सिंह शक्तावत, अध्यक्ष सुशील शर्मा, उपाध्यक्ष उमाकांत शर्मा, सचिव पंकज कोठारी, पेटलावद रामशरणम् के अध्यक्ष हर्षद शाह, राजकुमार सोनी, सत्येन सोलंकी, हेमलता बैरागी, मंजू सोनी, हरि मेड़ा, रमेश चौहान आदि साधकगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.