विश्व शांति रथ यात्रा 2018 का नगर भ्रमण व धार्मिक आयोजन भी हुए

0

पेटलावद

शिक्षित भारत, स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत, बेटी बचाओ उद्घोष के साथ जैन समाज की विश्व शांति रथयात्रा 11 राज्यों 270 शहरों और गांवों का भ्रमण कर पेटलावद नगर में प्रवेश किया। नगर में समग्र जैन समाज ने भव्य अगवानी करते हुए रथ में विराजित प्रभु एवं दिव्य कलश के दर्शन किये।उल्लेखनीय है कि कृष्णागिरी महातीर्थ तमिलनाडु के श्री पार्श्व पद्मावती सेवा ट्रस्ट द्वारा विश्व के प्रथम 365 फीट के विशाल-शिखर वाले, 421 फीट के अभूतपूर्व भव्य मंदिर की अद्वितीय प्रतिष्ठा दिनांक 3 फरवरी 2019 से 11 फरवरी 2019 तक होने जा रही है।इस हेतु विश्व शांति रथ में भगवान पार्श्वनाथ की 51 इंच व चमत्कारिक प्रतिमा के साथ पार्श्वनाथ प्रभु के 108 तीर्थों 120 कल्याणक भूमियों एवं 1100 से अधिक आचार्य एवं साधु साध्वी भगवंतों द्वारा पूजित वासक्षेप एवं करोड़ों मंत्रों द्वारा जापित दिव्य कलश भी रखा गया है। रथ यात्रा को बैंड बाजे के साथ नगर भृमण कराकर तेरापंथ सभा भवन ले जाया गया । जहां चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी वृंद ने अपने प्रवचन मे विश्व शांति की महत्ता बताई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.