5 वर्ष से फरार चल रहे थे यह इनामी आरोपी; ऐसे आये पुलिस की पकड़ में …

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
पेटलावद पुलिस को एक ओर सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने एक मारपीट मामले में बीते 5 सालों से फरार दो ईनामी आरोपियो को पकड़नें में सफलता प्राप्त की है। यह सब पुलिस की सक्रियता के कारण ही संभव हो पा रहा है।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 में फरियादी सावित्री पति परमेश निवासी टेमरिया के द्वारा थाना उपस्थित आकर आरोपीगण रतन पिता रामा मचार निवासी तलावपाडा टेमरिया और भरत पिता रामा मचार निवासी तलावपाडा टेमरिया के विरूद्ध में गाली गुप्ता कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चोट पहुंचाई थी, आरोपियों के खिलाफ थाना पेटलावद में धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का 9 फरवरी 2016 को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों के खिलाफ सम्पूर्ण विवेचना पूर्ण कर चालान माननीय न्यायालय पेटलावद पेश किया गया था। आरोपियों के द्वारा माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर न्यायालय द्वारा फरार घोषित कर स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा, इस अभियान के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रूपयें की ईनामी उद्दघोषणा जारी की गई थी। एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर तथा एडिशनल एसपी आनन्दसिंह वास्कले के मार्गदर्शन में एसडीओपी सोनु डावर व टीआई संजय रावत को पुलिस टीम का गठन कर उक्त फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाई गई थी, जिसमें उप निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह चैधरी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 497 पवन चैहान, आरक्षक 163 रविकुमार चैहान, आरक्षक 645 शिवभानु, आरक्षक 382 सुरेश बारिया द्वारा दबीश देकर स्थाई वारंटी रतन पिता रामा मचार निवासी तलावपाडा टेमरिया व भरत पिता रामा मचार निवासी तलावपाडा टेमरिया को धरदबोचा। दोनो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.